टूटी सड़कों को लेकर खाचरियावास ने भजनलाल सरकार को घेरा:बोले- प्रदेश की टूटी सड़कों पर 5-5 घंटे के जाम में फंसी हुई है जनता; सुनने वाला कोई नहीं
टूटी सड़कों को लेकर खाचरियावास ने भजनलाल सरकार को घेरा:बोले- प्रदेश की टूटी सड़कों पर 5-5 घंटे के जाम में फंसी हुई है जनता; सुनने वाला कोई नहीं

जयपुर : पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश की सड़क टूटी पड़ी है। राजधानी जयपुर में सड़कों के हालात इतने खराब है कि थोड़ी सी बरसात आने पर भी 5-5 घंटे का जाम लग रहा है, जहां पूरी सरकार बैठी है वहां जनता की सुनने वाला कोई नहीं है।
उन्होंने कहा कि सड़कों पर इतने बड़े-बड़े खड्डा हैं, उन खड्डो से निकलना मुश्किल है। इन खड्डो में गिरकर रोजाना चार से पांच मौत सड़क दुर्घटना में हो रही है। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री रोज झूठे बयान देते हैं की सड़कों पर काम चालू कर दिया गया है। राजधानी जयपुर में एक भी खड्डा नहीं भरा गया, यही हालत पूरे राजस्थान के हैं। राजधानी जयपुर में तो जगह-जगह सीवरेज बह रही है, नाले खुले पड़े हैं, जेडीए और नगर निगम के भ्रष्टाचार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
इन सबके लिए राज्य सरकार की उदासीनता जिम्मेदार है। नगर निगम ने मानसून से पहले नालों की सफाई नहीं की, नगर निगम में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है। निगम और जेडीए में एसीबी द्वारा अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया लेकिन राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियोजन स्वीकृतियों को रोक रखा है,500 से अधिक मामले भ्रष्टाचार के पेंडिंग पड़े हैं।
राज्य की भाजपा सरकार का भ्रष्टाचार 5 घंटे के जाम में नजर आ रहा है, यदि यही हालात रहे तो स्पष्ट है, आने वाले 1 वर्ष तक जयपुर सहित पूरे प्रदेश की सड़के सुधरने वाली नहीं है। खाचरियावास ने कहा कि 24 घंटे में टूटी हुई सड़कों पर पेचवर्क राज्य सरकार को करवाना चाहिए, खुले नाले बंद करने चाहिए। सड़कों पर जाम में फंसी जनता को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए राज्य सरकार को सड़के ठीक करने का काम तुरंत ठीक करना चाहिए एवं ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करना चाहिए, अन्यथा मजबूर होकर हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा।