IAS ट्रांसफर…जेडीए का चेहरा बदला:रिश्वत कांड व मंत्री की नाराजगी का असर, 8 माह पहले लगाए जेडीसी व सेक्रेटी दोनों बदले
IAS ट्रांसफर...जेडीए का चेहरा बदला:रिश्वत कांड व मंत्री की नाराजगी का असर, 8 माह पहले लगाए जेडीसी व सेक्रेटी दोनों बदले

जयपुर : प्रदेश सरकार ने दो दिन में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) का पूरा चेहरा बदल दिया। गुरुवार देर रात कमिश्नर और कलेक्टर सहित चार आईएएस अफसर बदलने के बाद शुक्रवार को करीब 27 आरएएस अफसर बदल दिए। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा जेडीए में सिर्फ आठ माह पहले नई भाजपा सरकार द्वारा लगाई गईं जेडीए आयुक्त मंजू राजपाल और सचिव हेमपुष्पा शर्मा को हटाने की है। इसका कारण यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से तालमेल नहीं बैठने और जेडीए में बड़ा रिश्वत कांड उजागर होने को माना जा रहा है।
इनकी जगह आनंदी को जेडीए कमिश्नर और निशांत जैन को सचिव लगाया गया है। दरअसल, यूडीएच मंत्री ने जेडीए से लैंड फाॅर लैंड प्रकरण, जमीन आवंटन सहित कई मामलों की रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन नहीं बनी। वहीं, आमजन को देने वाले भूखंड पट्टों और 90ए जैसे प्रकरणों में रिश्वत का खेल चल रहा था। हाल ही में एसीबी ने एक ही जाेन के 6 अधिकारी-कर्मचारियों काे 13 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। बता दें कि मंजू राजपाल को जेडीए से हटाकर शासन सचिव सहकारिता विभाग में लगाया गया है। वहीं, आरएएस तबादला सूची में जेडीए उपायुक्त रेनू सैनी और देवयानी का ट्रांसफर कर दिया गया।
मंजू की जगह आनंदी, हेमपुष्पा की जगह निशांत को लगाया
जेडीए कमिश्नर आनंदी ने शुक्रवार काे कार्यभार ग्रहण कर लिया। जेडीसी शनिवार को विधि शाखा, रविवार काे अभियांत्रिकी, नगर नियोजन, वित्त एवं अन्य प्रकोष्ठों की समीक्षा बैठक लेंगी। सोमवार से दो-दो जोन उपायुक्तों की प्रतिदिन समीक्षा बैठक ली जाएगी। वहीं, 7 नए उपायुक्त आरएएस डाॅ. राकेश कुमार मीणा, श्यामा राठाैड़, श्याम सुंदर विश्नाेई, हेमंत कुमार, हरि सिंह देवल, डाॅ. शिवप्रसाद सिंह, राजेन्द्र सिंह कविया भी लगाए गए हैं।
संभागीय आयुक्त, परिषद का जिम्मा फिर महिलाओं को
सरकार ने जयपुर कलेक्टर, संभागीय आयुक्त और जिला परिषद सीईओ भी बदले हैं। संभागीय आयुक्त व जिला परिषद की जिम्मेदारी एक बार फिर महिला अधिकारियों काे साैंपी गई है। डाॅ. आरुषि अजेय मलिक की जगह रश्मि गुप्ता काे संभागीय आयुक्त लगाया गया है। डाॅ. शिल्पा सिंह की जगह प्रतिभा वर्मा काे जिला परिषद की सीईओ लगाया है। प्रकाश राजपुराेहित काे आयुक्त वाणिज्यिक कर लगाया गया है। उनकी जगह लगाए गए डाॅ. जितेंद्र सोनी ने शुक्रवार को कलेक्टर का पद संभाल लिया। डाॅ. सोनी की पहली पोस्टिंग 2011 में एसडीएम जालोर पद पर हुई थी, जहां चरण पादुका अभियान चला कर दानदाताओं और भामाशाहों से हजारों बच्चों के पैरों में जूते पहनाए थे। अब तब करीब 1.76 लाख बच्चों काे जूते पहना चुके हैं।
आरटीओ पद रिक्त छाेड़ा
जयपुर आरटीओ राजेश कुमार चाैहान काे निदेशक, राजस्थान राज्य कृषि विपणन के पद पर लगाया गया है। इनकी जगह किसी आरएएस अधिकारियाें काे नहीं लगाया है।