ज्वेलर्स की दुकान से चोरी का आरोपी गिरफ्तार:दुकानदार को बातों में उलझाकर दिया था वारदात को अंजाम
ज्वेलर्स की दुकान से चोरी का आरोपी गिरफ्तार:दुकानदार को बातों में उलझाकर दिया था वारदात को अंजाम

चौमूं : चौमूं के कालाडेरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दुकानदार को अपनी बातों में उलझाकर सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए और फरार हो गया था।
कालाडेरा थाना प्रभारी नरेश कंवर ने बताया कि करीब एक महीने पहले कालाडेरा इलाके में ज्वेलर्स की दुकान पर आरोपी युवक ने दुकानदार को अपनी बातों में उलझाकर सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए और फरार हो गया था। इस मामले में कालाडेरा पुलिस थाने में 30 जुलाई 2024 को परिवादी दीपक कुमार सोनी पुत्र प्रकाश सोनी ने मामला दर्ज करवाया और बताया कि युवक ने ज्वेलर्स की दुकान पर जाकर दुकान में सोने के गहने देखने के दौरान दुकानदार को अपनी बातों में उलझाकर सोने चांदी के गहने चोरी कर लिए और फरार हो गया। कालाडेरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले में कार्रवाई करते हुए करीब एक महीने से फरार चल रहे आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी आरोपी इमरान अली उर्फ कालिया (35) पुत्र मुमताज अली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।