[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में बेसहारा गोवंश के लिए चलेगा अभियान:सड़कों पर घूमने वाली गायों को नंदीशाला और गोशालाओं में भेजा जाएगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशनीमकाथानाराजस्थानसीकर

नीमकाथाना में बेसहारा गोवंश के लिए चलेगा अभियान:सड़कों पर घूमने वाली गायों को नंदीशाला और गोशालाओं में भेजा जाएगा

नीमकाथाना में बेसहारा गोवंश के लिए चलेगा अभियान:सड़कों पर घूमने वाली गायों को नंदीशाला और गोशालाओं में भेजा जाएगा

नीमकाथाना : नीमकाथाना में पशुपालन विभाग की ओर से बेसहारा गोवंश की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए बेसहारा गोवंश सरक्षण अभियान का शुरू किया गया है। जिसके तहत सड़क और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर घूम रही गोवंश को अनुदानित गोशाला नंदीशाला छोड़ा जाएगा।

इसको लेकर शुक्रवार को गौ सेवको की बैठक पशुपालन विभाग कार्यालय में हुई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। दो दिन पहले शाहपुरा रोड़ पर रोडवेज बस की टक्कर से दो गोवंश की मौत होने के बाद गोरक्षा दल के सदस्य और गोभक्तो ने रोड़ जाम कर बेसहारा गोवंश की सुरक्षा की मांग की थी। वही बैठक में कई मांगो पर सहमति बनी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि अनुदानित गोशालाओं को गोवंश की संख्या का 10 प्रतिशत बेसहारा गोवंश को नियमानुसार लेने के लिए पाबंद किया जाएगा। साथ ही इसके लिए जिले की 20 अक्रियाशील गोशालाओं को क्रियाशील बनाने बनाने के लिए भी प्रयास किया जाएगा।

उपनिर्देशक रणजीत मेहरानिया ने बताया कि नई गोशाला, नंदीशाला और पशु आश्रय स्थल की स्थापना के लिए भी संस्थाओं को प्रेरित किया जाएगा। भामाशाह, समाजसेवी और गोभक्तो को प्रेरित कर गायों को गोद लेने का कार्य भी शुरू किया गया है। इसको लेकर जिला उपनिदेशक डॉ. रणजीत मेहरानिया ने आदेश निकालकर कर संबंधित संस्था प्रभारी, गोशाला पदाधिकारी, गो सेवको को भी इसकी पालना के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

बैठक में घुघाड़ी धाम के महंत अजय बिहारी दास, तोरावाटी प्रांतीय गोशाला और गोरक्षा दल के उपाध्यक्ष पंकज भारद्वाज, गोपाल गोशाला के प्रतिनिधि विमल कुमार भारद्वाज, भवानी शंकर चेतानी, श्रीजी सेवा समिति के अध्यक्ष कमल कांत गुप्ता, उपाध्यक्ष विष्णु सोनी, भारतीय गोरक्षा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि बन्ना, जिलाध्यक्ष निशांत यादव, ब्लॉक अध्यक्ष विशाल पहलवान, महिला और गोरक्षा दल के जिलाध्यक्ष कमलेश मावडा, कामधेनु सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक माहवा सहित कई गौ भक्त मौजूद रहे।

Related Articles