जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : रोड़ नंबर 01 , कस्बा झुंझुनूं में जन जागृति अभियान के तहत नि : शुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करना है । झुंझुनूं नागरिक मंच के तत्वाधान में डब्ल्यू शर्मा के सौजन्य से स्व. सत्यनारायण शर्मा की स्मृति में 51 हेलमेट का वितरण जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी आईपीएस, वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय कटेवा व डॉ . उमेश केडिया द्वारा चालकों को समझाइश करते हुए वहां से बिना हेलमेट गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालकों को नि : शुल्क हेलमेट वितरित किये गये । एसपी शरद चौधरी ने कहा कि किसी कारणवश कोई दुर्घटना हो जाती है तो पूरे परिवार को असहनीय पीड़ा को झेलना पड़ता है । ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए ताकि स्वयं की जान को सुरक्षित रखा जा सके । हेलमेट को बोझ न समझें , यह आपकी सुरक्षा के लिए है । समझाइश करते हुए लोगों को जागरूक बनने का संदेश देकर सभी को गुलाब का फूल एवं हेलमेट वितरित किया गया ।
झुंझुनूं पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और हेलमेट पहनकर अपनी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें । जिला पुलिस का उद्देश्य सभी लोगों को सुरक्षित सड़क यात्रा सुनिश्चित करना है । हेलमेट पहनना एक छोटा सा कदम है जो जान बचा सकता है । हेलमेट बोझ नही सुरक्षा कवच है ।