[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरकार कौन चला रहा है किसी को समझ नही आ रहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
आर्टिकलझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सरकार कौन चला रहा है किसी को समझ नही आ रहा

राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला पिलानी, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक

सरकार कौन चला रहा है किसी को समझ नहीं आ रहा ।
ऐसे बयान सोशल मिडिया पर विपक्षी दलों के नेताओं के देखें तो कोई आश्चर्य व विस्मय नहीं होता लेकिन जब भाजपा का ही नेता ऐसे बयान सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर डाले तो उसका पोस्टमार्टम करना लाजिमी हो जाता है ।

किसी भी पार्टी के संगठनात्मक ढांचे में प्रदेश प्रवक्ता का एक बहुत ही जिम्मेदारी वाला पद होता है । यह मामला जब गृह जिले झुंझुनूं से जुड़ा हो और झुंझुनूं विधानसभा के उपचुनावों को लेकर मंत्रियों के ताबड़तोड़ दौरे झुंझुनूं में हो रहे हैं कि भाजपा का माहौल बने लेकिन गुटबाजी के भंवर में फंसा झुंझुनूं भाजपा के नेता अपनी अपनी डफ़ली और अपना अपना राग वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं । जब सरकार में बैठे नेता या मंत्री भाजपा के कार्यकर्ताओं की नहीं सुनते तो यह बात सही माध्यम से सरकार तक पहुंचानी चाहिए थी न कि इस तरह की पोस्ट सोशल मिडिया पर डालकर सरकार को कटघरे में नहीं खड़ा करना चाहिए था । यदि इस बात में सच्चाई है कि भाजपा की सरकार में ही भाजपा के कार्यकर्ताओं के काम नहीं हो रहे तो आम आदमी के लिए तो यह बहुत ही टेढ़ी खीर होगी कि वह अपना कोई काम करवा सके । प्रदेश प्रवक्ता की सबसे ज्यादा खीज इस बात को लेकर है कि अधिकारियों ने ट्रान्सफर, पोस्टिंग व डेपूटेशन के मामले जो पालिसी बनाई है उसमें नेता और मंत्रियों को पावरलैस कर दिया । अब यह कौन सी पालिसी है जिसमें आक्रोश की भावना है इसका तो जबाब मुख्यमंत्री ही दे सकते हैं । बेलगाम होते झुंझुनूं के नेताओ को सोचना होगा कि इस तरह के बयानों से उप चुनाव नहीं जीते जा सकते । वैसे झुंझुनूं में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस को ताकत लगाने की जरूरत नहीं होती भाजपा को भाजपा ही हराने का काम करती आई है और इसका सुंदर उदाहरण और क्या हो सकता है जो भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बखान कर रहे हैं । सोशल मीडिया पर यह पोस्ट मेरी उस शंका पर मुहर लगाने का काम कर रही है कि जिला भाजपा अनेक गुटों में बंटी हुई है । इस गुटबाजी को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व जिले का दौरा करने वाले मंत्री भी अनभिज्ञ नहीं है । प्रदेश प्रवक्ता द्वारा सोशल मीडिया पर डाली गई यह पोस्ट आगामी उपचुनाव में क्या गुल खिलाती है यह तो समय की गर्त में छिपा प्रश्न है और समय आने पर समय ही उसका उचित ज़बाब भी देता है । इसलिए समय का इंतजार करना ही प्रबुद्ध जन की पहचान होती है ।

राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला पिलानी, वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक चिंतक

Related Articles