नवलगढ़ : डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद के आवासीय छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। सचिव बीएल रणवा व प्राचार्य जी प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षणिक भ्रमण के लिए खेतड़ी रवाना किया। उपप्रधानाचार्य धनंजयलाल के निर्देशन में छात्रों ने खेतड़ी में स्थित रामकृष्ण मिशन स्वामी विवेकानंद स्मृति मंदिर का भ्रमण किया। प्राचार्य जी प्रकाश ने कहा कि भारत की महानता उसकी ऐतिहासिक, धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक परम्पराओं में ही नहीं बल्कि इनके साथ-साथ प्राकृतिक सौन्दर्य की दृष्टि से भी विशेष महत्व रखती है।
सचिव बीएल रणवा ने बताया कि खेतड़ी तांबा खदान के साथ-साथ स्वामी विवेकानंद की कर्मस्थली रही है। इस भ्रमण से छात्रों का स्वामी जीवन-चरित्र को जानने का अवसर प्राप्त होगा। छात्रों को शैक्षणिक जानकारी देने के लिए अध्यापक नरेश शर्मा, उत्तम कुमार, राकेश कुमार, विपिन कुमार, राजकुमार यादव, बिजेंद्र सिंह शेखावत, अजय, आवेश सिंह, सौरभ चौहान आदि ने सहयोग किया।