[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर:गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकराई बस, दो घायल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़टोंकराजस्थानराज्य

जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर:गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकराई बस, दो घायल

जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस और ट्रक में टक्कर:गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक से टकराई बस, दो घायल

देवली : जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजस्थान रोडवेज की बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस सवार दो लोग घायल हो गए। शुक्रवार सुबह बस ओंकारेश्वर से जयपुर की ओर आ रही थी। इस दौरान गाय को बचाने के चक्कर में गोपीपुरा के पास हादसा हो गया।

सूचना पर एंबुलेंस 108 के नर्सिंगकर्मी ऋतुराज सिंह और पायलट रामदेव मीणा मौके पर पहुंचे और घायलों को देवली चिकित्सालय लेकर आए। एंबुलेंसकर्मियों की सूचना के मुताबिक ये हादसा सुबह करीब 6 बजे होटल प्रियंका के पास हुआ। ये बस ओंकारेश्वर से जयपुर जा रही थी।

जानकारी के अनुसार गाय को बचाने के चक्कर में राजस्थान रोडवेज की बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। जिससे चालक केबिन का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बस का फ्रंट शीशा टूट गया। हादसे में बस सवार इंदौर निवासी महिला दुर्गेश राठौड़ और बस ड्राइवर सिताणु, आमेर निवासी कैलाश मीणा घायल हुए हैं। जिन्हें देवली चिकित्सालय लाया गया है। बस में करीब 8 से 10 यात्री थे। सभी यात्रियों को अस्पताल लाया गया। दो यात्रियों के अधिक चोटें आई है। सूचना पर देवली पुलिस भी मौके पर पहुंची।

Related Articles