जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ के तत्वाधान में तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर आज 5 सितम्बर 2024 गुरुवार को प्रेरणा उ.मा.विद्यालय रेल्वे स्टेशन नवलगढ में प्रारंभ हुआ ।शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ। ध्वजारोहण स्काउट के जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुण्डा व प्रेरणा स्कूल की प्रधानाचार्य राजेश्वरी द्वारा किया गया। शिविर में ब्लाॅक की पन्द्रह पाठशालाओं के स्काउट गाइड नें शिविर में भाग लिया।
इस अवसर पर नवलगढ संघ के प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, मुख्य संचालक प्रहलाद राय जांगिड, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया,सह सचिव शिव प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष दशरथ लाल सैनी, रेल्वे के ओमप्रकाश आर्य, स्काउटर मूल चंद मुंड, सुल्तान सिंह सैनी, दिलीप कुमार धोलपुरिया, गाइडर सुनीता आर्य, बीना चंदेल, सुमन डारा,सहित अन्य लोग उपस्थित हुए। आज शिविर संचालक मंडल द्वारा स्काउट आन्दोलन का इतिहास, मूलभूत सिद्धांत, नियम प्रतिज्ञा, सहित स्काउट गाइड को प्रशिक्षण मे बताया गया । शिविर गैर आवासीय है ।सात सितंबर को शिविर का समापन होगा ।