[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं की पंवार स्कूल में शिक्षक दिवस पर बच्चे बने शिक्षक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं की पंवार स्कूल में शिक्षक दिवस पर बच्चे बने शिक्षक

झुंझुनूं की पंवार स्कूल में शिक्षक दिवस पर बच्चे बने शिक्षक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : बाकरा रोड़ स्थित पंवार शिक्षण संस्थान सै. स्कूल में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। संस्था चेयरमैन अबुल इस्लाम खुर्रम की ओर से सभी शिक्षकों को उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया। कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों की ओर से सभी शिक्षकों शमशाद अहमद, अबुल इस्लाम खुर्रम, अजीत कुमार, मुकेश पूनीया, नरेश जांगिड़, जितेंद्र, इमरान, युनूस, साजिद, अहसान, नवीन, ओमप्रकाश, वजाहत, तौफीक, कुसुम, सलमा, साहीन, शबनम, रुचिका व पूनम आदि का माल्यार्पण एवं केक काटकर सम्मान किया गया। विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने शिक्षकों की भूमिका, उनकी वेशभूषा, बोलने का व पढाने के तरीके सहित शिक्षक का किरदार निभाकर छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाया। अध्यापक तौफीक खान ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। अजीत कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को हमेशा सही रास्ते पर चलने और शिक्षकों का आदर करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन 8वीं की छात्रा अफरीन व साकीर अली द्वारा किया गया। अंत में विद्यालय के निदेशक अबुल इस्लाम खुर्रम ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षक माता-पिता के समान होते हैं इसलिए उनका आदर व सम्मान करें। शिक्षक ही विद्यार्थियों को डॉक्टर, इंजीनियर सब बनाता है। आप भी बड़े अधिकारी बनकर शिक्षकों का नाम रोशन करें।

Related Articles