टांई : राजस्थान सरकार द्वारा पारित बजट वर्ष 2023-24 मे टांई के पशु उप केंद्र क़ो पशु चिकित्सा केंद्र मे क्रमोन्ति करने की घोषणा तत्कालीन वित्तमंत्री व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा की गईं थी। गौरतलब है कि टांई के पशु उप केंद्र क़ो चिकित्सा केंद्र मे कर्मोनत करने के बावजूद अभी तक टांई के पशु चिकित्सा केंद्र मे कोई डॉक्टर की नियुक्ति नहीं की गईं है तथा अभी तक पशु चिकित्सा केंद्र मे मिलने वाली दवाइयां उपलब्ध नहीं है। अभी तक टांई के पशु चिकित्सा केंद्र मे दवाओ की उपलब्धता सब सेंटर मे मिलने वाली सिमित संख्या मे ही उपलब्ध है। टांई के आरटीआई कार्यकर्त्ता अमानत अली ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजकर टांई के पशु चिकित्सा केंद्र मे पशु चिकित्सक व चिकित्सा केंद्र मे मिलने वाली समस्त सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है। टांई पंचायत मे छोटे बड़े पशुओ की संख्या लगभग साढ़े पांच हजार है, तथा लगभग आधे दर्जन गावों क़ो टांई मे पशु चिकित्सक लगने पर लाभ होगा। इस बारे मे उप निदेशक मंडावा बीवीएचओ डॉक्टर निमेष नेमिवाल का कहना है कि दवाइया अभी झुंझुनूं पहुंच चुकी है एक सप्ताह मे दवाई उपलब्ध करवा दी जाएगी तथा आरपीएसी द्वारा अभी नई भर्ती की गई है उनको जॉइनिंग देते ही डॉक्टर की व्यवस्था हो जाएगी।