नवलगढ़ : लोक देवता बाबा रामदेवजी मेले की तैयारियों को लेकर पालिका प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। मेले का आयोजन 10 से 19 सितंबर तक होगा। बुधवार को दिनभर पालिका कर्मचारी ईओ रामरतन चौधरी के नेतृत्व में मेला परिसर में डटे रहे। पहली बार अस्थाई दुकानों के प्लॉटों की खुली बोली लगाकर नीलामी की जाएगी। इसके लिए दुकानों की लाइनिंग कर दी गई है। इस बार मेले में 313 अस्थाई दुकानों के प्लॉट बनाए गए है। प्लॉटों का ले आउट प्लान भी तैयार किया गया, इसकी जानकारी लोगों को दी जा रही है। बोलीदाताओं के लिए बुधवार को कैंप का आयोजन किया गया। 200 से अधिक बोलीदाताओं ने अपना आधार कार्ड देकर 100 रुपए की रसीद कटवाई।
ईओ रामरतन चौधरी ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे मेला परिसर में बोली प्रक्रिया शुरू होगी। अंतिम बोलीदाता को पूरी बोली राशि बिना शर्त मौके पर जमा करवानी होगी, न्यूनतम बोली 500 रुपए से शुरू होगी।