चिड़ावा : चिड़ावा में बाइक और स्कूटी को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी। जिससे हादसे में पांच युवक घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर झुंझुनूं रेफर कर दिया। घटना सूरजगढ़ बाइपास पर हरियाणा होटल के पास बुधवार रात 12 बजे की है।
जानकारी के अनुसार बाइक और स्कूटी पर सवार होकर 5 दोस्त सूरजगढ़ से चिड़ावा आ रहे थे। इसी दौरान हरियाणा होटल के पास अज्ञात वाहन ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। जिससे पांचों युवक गंभीर घायल हो गए। जिसके बाद वहा सें एक ऑटो चालक सूरजगढ़ से चिड़ावा आ रहा था। जिसने घायल युवकों को एंबुलेंस से चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उपचार कर घायलों को झुंझुनूं रेफर कर दिया।
ये हुए घायल
हादसे में अंकित पुत्र राजकुमार निवासी कुलोठ कलां, अंकित कटेवा निवासी किढ़वाना, सोनू पुत्र दिलीप निवासी किढ़वाना, विनोद, वीरेंद्र पुत्र वीरसिंह निवासी पिचानवा घायल हुए हैं।