खेतड़ी : कस्बे के झोझू धाम स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में 6 एवं 7 सितंबर को दो दिवसीय श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव धुमधाम से मनाया जाएगा।इस अवसर पर अनंत विभूषित श्री श्री 108 पूज्य श्री अयोध्या दास जी महाराज फलाहारी श्रीधाम वृंदावन के आशीर्वाद तथा पीठाधीश्वर श्रद्धेय संत श्री विद्यार्थी महाराज श्री सिद्धि विनायक मंदिर झोझू धाम एवं श्री तपोवन आश्रम वृंदावन मथुरा के मुख्य सानिध्य प्राप्तम होगा । जानकारी देते हुए गणेश चतुर्थी महोत्सव के मुख्य यजमान सुरेश कानोडिया ने बताया की दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन 6 सितंबर शुक्रवार को प्रातः 6:15 बजे से श्री सिद्धि विनायक जी महाराज का अभिषेक भव्य श्रृंगार आरती एवं हवन का कार्यक्रम होगा तथा रात को मंदिर परिसर में भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन 7 सितंबर शनिवार को प्रातः 8:15 बजे से देवताओं में प्रथम पूज्य श्री सिद्धिविनायक जी महाराज की भोग झांकी के साथ गणेश चतुर्थी महोत्सव एवं मेला प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर श्री गणेश जी महाराज को देसी घी के लड्डुओं का विशेष भोग भी लगाया जाएगा।