जिला शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूल का किया निरीक्षण:बिना मान्यता के सीनियर कक्षाएं हो रही थी, स्कूल की मान्यता रद्द करने के दिए निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूल का किया निरीक्षण:बिना मान्यता के सीनियर कक्षाएं हो रही थी, स्कूल की मान्यता रद्द करने के दिए निर्देश
अजीतगढ़ : अजीतगढ़ में स्थित एकलव्य शिक्षक संस्थान का नीमकाथाना जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में 11 और 12 की कक्षाएं संचालित मिली। जिला शिक्षा अधिकारी ने सीबीईओ को मान्यता रद्द करने के निर्देश दिए है।
ग्रामीणों की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी में एकलव्य स्कूल 11वीं और 12 वीं कक्षाएं संचालित मिली। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया तो कई कमियां सामने आई। जिला शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने बताया कि स्कूल प्रबंधक से स्कूल का रिकॉर्ड मांगा तो प्रबंधक ने घर पर रिकॉर्ड होना बताया।
जिला शिक्षा अधिकारी ने अध्यापक उपस्थित एसआर रजिस्टर देखा तो रिकॉर्ड में अनियमितताएं मिली। रिकॉर्ड जब्त कर अन्य रिकॉर्ड जैसे पुराना एसआर रजिस्टर, बोर्ड के भरे हुए आवेदन पत्र, स्कूल का विधाम केस बुक, छात्र उपस्थित रजिस्टर दिखाने के लिए ओर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए।
राधेश्याम योगी ने बताया कि शिकायत के आधार पर सीबीएओ को निर्देश दिए गए है कि स्कूल की जांच करें कमियां पाई जाने पर मान्यता रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल की क्लास 10 तक की मान्यता थी लेकिन स्कूल संचालक ने 11वीं और 12वीं कक्षाएं भी लगा रखी थी जिसमें बच्चे अध्ययन कर रहे थे।
इसके अलावा बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल अजीतगढ़, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करोड़ी जोहड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परोडा, सीनियर विद्यालय चोखा वास में निरीक्षण किया। संस्था प्रधान को निर्देश दिए कि पौधरोपण का रखरखाव, कक्षा 5 में अध्ययनरत छात्रा का नवोदय विद्यालय में आवेदन करवाना, एमडीएम खिलाकर मैसेज भिजवाना। फॉगिंग करवाना, कर्मयोगी ज्यादा ज्यादा से कोर्स करवाना। विद्यालयों की दीपावली के तर्ज पर सफाई करवाने के निर्देश दिए है।