नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला प्रशासन आम लोगों के राज्य सरकार से संबंधित अभाव-अभियोग और समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुनवाई कर समुचित समाधान करेगा। सितंबर महीने में रात्रि चौपाल शिविरों का कार्यक्रम घोषित किया गया है। पहली रात्रि चौपाल 5 सितंबर गुरुवार को आयोजित होगी।
नीमकाथाना में इस माह कुल 4 रात्रि चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन होगा। पहली चौपाल गुरुवार 5 सितंबर को अजीतगढ़ (श्रीमाधोपुर) की ग्राम पंचायत आसपुरा में होगी। उसके बाद 12 सितंबर को पाटन (नीमकाथाना) की ग्राम पंचायत डाबला, 20 सितंबर को उदयपुरवाटी की ग्राम पंचायत नेवरी और 26 सितंबर को खेतड़ी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बीलवा में रात्रि चौपाल शिविर आयोजित होंगे। इन समस्या-समाधान शिविरों में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।