झुंझुनूं : अक्सर आपसी खींचतान, तनाव और मन मुटाव आज के सरकारी कार्यालयों की प्रमुख पहचान है लेकिन इस बीच कहीं इस सब से विपरीत कुछ अच्छा और सकारात्मक देखने को मिले तो उसे समाचार के रूप में देखते हैं। वाकया कुछ खास नहीं होते हुए भी खास इसलिऐ है ज़िले के सीएमएचओ ऑफिस में डीपीसी महेश कड़वासरा का बुधवार को जन्मदिन था तो जैसे जैसे यह बात सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी तक पहुंची। सीएमएचओ डॉ डांगी ने पुरे स्टॉफ को बुलाकर पांच किलो लड्डू और बुक्के मंगवाकर ऑफिस समापन के समय पूरे जश्न के साथ महेश कड़वासरा का जन्मदिन मनाते को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस दौरान, चिड़ावा पीएमओ डॉ सुमनलता कटेवा, डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ भंवर लाल सर्वा, लेखाधिकारी ईश्वर सिंह, सांख्यकी आधिकारी सुभाष चन्द्र, अतिरिक्त ड्रग कंट्रोलर प्रमनोज धीर, प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र जांगिड, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बराला, डीपीओ डॉ विक्रम सिंह, सियाराम पूनिया, डीपीसी संजीव महला, डीएनओ अजय सिंह, लेखा प्रबंधक विनय कुमार, शीशपाल सैनी साइकोलोजिस्ट मुकेश झाझड़िया सहित ऑफिस के सभी सदस्यों ने अपने एक स्टॉफ महेश कड़वासरा को जो शुभकामनाए और बधाई प्रेषित कर अनुग्रहित किया वो इस ऑफिस और उसके अधिकारीयों को औरों से अलग बना देता है। ऐसे ही अधिकारी के रूप खास पहचान रखते हैं हमारे अधिकारी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी।