जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : माली सैनी समाज संस्था झुंझुनूं के तत्वावधान में 5 सितम्बर राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर संजय सैनी निराधनू को समाज शिरोमणि शिक्षक सम्मान से नवाजा जाएगा । माली सैनी समाज संस्था मण्डावा ब्लॉक संयोजक संजय सैनी अलसिसरिया के अनुसार माली सैनी समाज संस्था जिले से कुल 21 शिक्षकों का सम्मान करेगी । जिसमे मण्डावा ब्लॉक से संजय सैनी सहित अनूप सैनी बेबाक, शेशु व राधेश्याम सैनी अलसीसर का भी सम्मान होगा ।