[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मंड्रेला से रामदेवरा रूणिचा जैसलमेर मे बाबा के चंरणों मे लगने वाला पांच दिवसीय विशाल भंडारा रवाना हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

मंड्रेला से रामदेवरा रूणिचा जैसलमेर मे बाबा के चंरणों मे लगने वाला पांच दिवसीय विशाल भंडारा रवाना हुआ

मंड्रेला से रामदेवरा रूणिचा जैसलमेर मे बाबा के चंरणों मे लगने वाला पांच दिवसीय विशाल भंडारा रवाना हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : श्री बाबा रामदेव सेवा समिति मंड्रेला द्वारा हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी बुधवार को सुबह 10:15 बजे श्री बाबा रामदेव मंदिर मंड्रेला से रामदेवरा (रूणिचा) जैसलमेर मे बाबा के चंरणों मे लगने वाला पांच दिवसीय विशाल भंडारा रवाना हुआ जिसमे अमरचंद कानोडिया के द्वारा बताया की हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी रामदेव मंदिर मंड्रेला मे बाबा की पूजन पाठ कर के हर्षोल्लास और धूमधाम से डीजे पर नाचते गाते और बाबा की जयकारों के साथ विशाल भंडारा मंड्रेला से रवाना किया जाता है। रामदेवरा में विशाल भंडारे मे भक्तों के द्वारा निशुल्क सेवा दी जाती है जिसमे ठंडे पेयजल की व्यवस्था निशुल्क मेडिकल सेवा व नाश्ते व स्वादिष्ट भोजन व विश्राम की व्यवस्था की जाती है जिसमे आज रामदेव मंदिर मंड्रेला से रामदेवरा (रूणिचा) जैसलमेर मे बाबा के चंरणों मे लगने वाला पांच दिवसीय विशाल भंडारे को रवाना मंड्रेला सरपंच कुलदीप सिंह शेखावत, भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनुज लाम्बा, भाजपा समर्थक दल जिला अध्यक्ष विकास मेघवाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी, सुरेश कुमार भार्गव, सोनू भार्गव, सुनील भार्गव, दीपक भार्गव, बबलू सिंह शेखावत, भूपेंद्र सिंह शेखावत, पवन कुमार जांगिड़ के द्वारा हरि झंडी दिखा कर विशाल भंडारे को रवाना किया गया जिसमे रामअवतार रावत, हरिसिंह बिजारणिया, विनोद कुमार गेट, विनोद कुमार भार्गव, मुकेश भार्गव, भागीरथ कनोडिया, डॉ बीके शर्मा, बिडदीचंद कनोडिया, पाली राम कनोडिया, अमीलाल देबाणीया, राधेश्याम कनोडिया, बिहारी कनोडिया, जालुराम कानोडिया, गणेश कुमार, कैलाश भार्गव, अमीलाल बागपुरा, गणेश, प्रमोद, सुरेश, संदीप, अनिल मनोज, गोपाल, अंकित, दिनेश विक्रम, जितेंद्र, पपू, रामनिवास, अनिल, दिलीप, राधेश्याम जी कनोडिया, रितेश, सुखराम, कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, विद्याधर माहिच,विधाधर कुमार, चरण सिंह, मोहित कुमार, रामवीर, रघुवीर वालिया, सुमेर कनोडिया, राजू भाटी आदि भक्तों के द्वारा बाबा के जयकारों के साथ विशाल भंडारा लेकर रवाना हुए।

Related Articles