[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्री सांवलिया जी में दानराशि की हुई गिनती:पहले दिन हुई 8 करोड़ रुपयों की काउंटिंग; चतुर्दशी में खुला था भंडार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चित्तौड़गढ़टॉप न्यूज़देशराजस्थान

श्री सांवलिया जी में दानराशि की हुई गिनती:पहले दिन हुई 8 करोड़ रुपयों की काउंटिंग; चतुर्दशी में खुला था भंडार

श्री सांवलिया जी में दानराशि की हुई गिनती:पहले दिन हुई 8 करोड़ रुपयों की काउंटिंग; चतुर्दशी में खुला था भंडार

चित्तौड़गढ़ : चित्तौड़गढ़​ स्थित श्री सांवलिया जी में मंगलवार को दानराशि गिनती शुरू हुई। पहले दिन 8 करोड़ रुपयों की काउंटिंग हुई। रविवार को भंडार खोला गया था, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण गिनती बंद कर दी गई थी। वहीं, सोमवार को अमावस्या के कारण काउंटिंग नहीं हो पाई। अब बाकी की गिनती बुधवार को होगी। सोने-चांदी का भी तोल बाकी है।

मेवाड़ के कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में चतुर्दशी पर खोले गए भगवान के भंडार की दान राशि की गिनती मंगलवार को शुरू हुई। सुबह राजभोग आरती के बाद यह गिनती शुरू हुई जो देर शाम तक चली। कड़ी सुरक्षा के बीच दान राशि के बोरों को लाया गया और काउंटिंग शुरू की गई। पहले दिन 8 करोड़ रुपयों की गिनती की गई। पहले दिन ही 8 करोड़ रुपयों की गिनती पहली बार की गई, जो की रिकॉर्ड है।

भारी मात्रा में नोट और चिल्लर की काउंटिंग बाकी
इसके बाद भी बड़ी मात्रा में नोट और चिल्लर की काउंटिंग बाकी है। इसके अलावा भंडार के सोने-चांदी और भेंट कक्ष, कार्यालय के सोने-चांदी और नकदी का विवरण भी आना बाकी है। बता दे कि रविवार को भंडार खोला गया था, लेकिन भीड़ के चलते काउंटिंग होना संभव नहीं लगा, जिसके कारण गिनती बंद करनी पड़ी।
इस दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर, मंदिर मंडल सदस्य अशोक शर्मा, भेरूलाल सोनी, संजय मंडोवरा, श्रीलाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, शंभू लाल सुथार, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा एवं संपदा प्रभारी भेरू गिरी गोस्वामी, संस्थापन प्रभारी लहरी लाल धनगर सहित विभिन्न बैंकों व मंदिर मंडल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles