नीमकाथाना : कलक्टर शरद मेहरा ने कलेक्ट्रेट सभागार में पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा बैठक लेकर स्वीकृत व अपूर्ण निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्हों कहा कि नीमकाथाना में माकडी फाटक से सिरोही नदी बाइपास तक बनने वाली सडक के निमार्ण कार्य में आ रही समस्याओं का जल्द समाधान कर निमार्ण कार्य में तेजी लाने व सडक के बीच में आ रहे पेडों व विद्युत पोलो के शिफ्टिंग का कार्य वन विभाग व विद्युत विभाग से समन्वय कर जल्द पूर्ण करवाये जिस से निमार्ण कार्य जल्द शुरु हो सके। हसामपुर में रोड पर आ रहे विद्युत पोलो के शिफ्टिंग का कार्य जल्द पूर्ण करे। आरएसआरडीसी के तहत चीपलाटा से जलेबी चौक तक निमार्णाधीन सडक के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कोटपुतली से नीमकाथाना आने वाली रोड पर जल भराव व खड्डों की समस्या को प्राथमिकता से लेकर सही करे। मूण्डरु, नांगल, पचलंगी में जो रोडों के कार्य चल रहे हैं उनमे आ रही समस्याओं का समाधान कर कार्य में तेजी लाकर जल्द पूर्ण करे।
कलक्टर मेहरा ने कहा की रोडों पर बने हुए स्पीड ब्रेकरों के कारण हादसा होने का डर रहता है इसलिए रोडों पर बने अनावश्यक स्पीड ब्रेकरो को हटवाने की कार्यवाही करे। नीमकाथाना शहर के अन्दर रोड के दोनो साईड दुकानदारो व अन्य लोगों ने रोड पर अतिक्रमण कर रखा है जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है इसलिए इन को हटवाने की कार्यवाही करे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।