[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नगरपरिषद आयुक्त को दिया ज्ञापन : बायो मेडिकल वेस्ट के लिए सर्वसमाज ने नगरपरिषद का किया घेराव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नगरपरिषद आयुक्त को दिया ज्ञापन : बायो मेडिकल वेस्ट के लिए सर्वसमाज ने नगरपरिषद का किया घेराव

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : सर्वसमाज की ओर से बायो मेडिकल वेस्ट कचरा मोड़ा पहाड़ की साइड में डालने पर झुंझुनूं नगरपरिषद का घेराव किया। लोगों ने नगरपरिषद के गेट के आगे बैठकर प्रदर्शन किया और बताया की झुंझुनूं नगर परिषद प्लांट के लिए बिजली पानी और चारदीवारी बनाकर दे सकती है। नगर परिषद को कोई अधिकार नहीं है कि बायो वेस्ट को शहर से उठाकर मोड़ा पहाड़ की साइड में डाला जाए। इसके बाद नगरपरिषद आयुक्त को ज्ञापन दिया और नगर परिषद आयुक्त ने आश्वाशन दिया की 15 दिन के अंदर-अंदर इसकी जांच कराई जाएगी। सर्वसमाज ने बताया कि अगर इस समस्या का कोई निस्तारण नहीं किया गया तो झुंझुनूं में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष राजेश बिजरानिया, डीवाईएफआई के महिपाल पुनिया, एसएफआई के जिलाध्यक्ष अनीश धायल, मदरसा बोर्ड जिलाध्यक्ष इमरान बडगुजर, मोरारका महासचिव साहिल कुरेशी, पार्षद जुबेर सय्यद, पार्षद इलियास, पार्षद भवर अली, पार्षद जब्बार फुल्का, पार्षद मेहबूब, पार्षद सीताराम, सादिक सय्यद, अनवर सय्यद, पूर्व पार्षद सलीम, अब्दुल सत्तार, असलम, आरिफ कुरेशी, जुबेर खोखर, एडवोकेट बिलाल खोखर, अनिल चौधरी, इशाक भाटी, विक्की जाजोरिया, अरबाज भाटी, शब्बीर कुरेशी, रहमान सय्यद, उमर सय्यद, रमजान सय्यद, हाजी फारूक व आरिफ सय्यद सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।

Related Articles