[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला मुख्यालय के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण : 35 अधिकारी-कर्मचारी मिले अनुपस्थित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

जिला मुख्यालय के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण : 35 अधिकारी-कर्मचारी मिले अनुपस्थित

जिला मुख्यालय के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण : 35 अधिकारी-कर्मचारी मिले अनुपस्थित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशों पर मंगलवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न सरकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। सुबह 10 से 10:20 के बीच अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौंकरीया ने राजकीय कार्मिकों के कार्यालय समय पर उपस्थित का निरीक्षण किया। 20 मिनट के औचक निरीक्षण में 13 सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया गया जिसमें 35 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी तारा सिंह, सहायक प्रोग्रामर चंद्रभान, वरिष्ठ सहायक दीपक कुमार योगी, गार्ड रामप्रताप अनुपस्थित मिले। उप पंजीयक कार्यालय झुंझुनूं के भू अभिलेख निरीक्षक राजेश अहलूवालिया, सूचना सहायक विजय सिंह जाखड़, वरिष्ठ सहायक विद्याधर महला अनुपस्थित मिले। महिला एवं बाल विकास विभाग की लेखाधिकारी स्वाति डांगी, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर कार्यालय झुंझुनूं की कर सहायक लता बाकोलिया, वरिष्ठ सहायक रविंद्र कुमार सैनी, नरेंद्र सिंह, नरेश कुमार मीणा, सुरेंद्र सैनी, कनिष्क सहायक प्रवीण कुमार अनुपस्थित मिले।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय के डॉ हनुमान प्रसाद, ईश्वर सिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सिंह, कनिष्ठ सहायक जितेंद्र सिंह, ड्राइवर आनंद सिंह अनुपस्थित मिले वहीं एन.आर.एच.एम. कार्यालय के निरीक्षण के दौरान डॉक्टर कुलदीप सिंह, विनय खंडेलवाल, डॉ महेश कुमार, अजय सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश कुमार, प्रमेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, नदीम फारुकी, संविदा कर्मी इम्तियाज अहमद, ऑडियो मैट्रिक सहायक अशोक कुमार शर्मा, डेंटल सहायक बेबी रजनीश, कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवीण सिंह, फार्मासिस्ट रुचि ऐचरा, सहायक कर्मचारी जय सिंह व रवि राठी अनुपस्थित पाए गए ।

अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। बार-बार अनुपस्थित कार्मिकों पर सीसीए नियम 17 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग, उपनिदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, श्रम कल्याण कार्यालय, उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, ब्लॉक बाल विकास अधिकारी, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग, उपवन संरक्षक कार्यालय व जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के सभी कार्मिक उपस्थित मिले।

Related Articles