चिड़ावा के तीन वार्डों में पानी सप्लाई बंद:जलदाय कार्यालय पर महिलाओं ने फोड़ी मटकी, बोले- बार-बार मोटर जल जाती है, टैंकरों के सहारे रह रहे लोग
चिड़ावा के तीन वार्डों में पानी सप्लाई बंद:जलदाय कार्यालय पर महिलाओं ने फोड़ी मटकी, बोले- बार-बार मोटर जल जाती है, टैंकरों के सहारे रह रहे लोग
चिड़ावा : शहर में पेयजल समस्या के चलते लोग बेहद परेशान हो रहे हैं। जलदाय विभाग के अधिकारियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा, जिससे लोग काफी दुखी हैं।
मंगलवार को तीन वार्डों के परेशान लोग जलदाय कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। महिलाओं ने मटके फोड़कर अपना विरोध जताया। इसके साथ ही, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश बसवाला के नेतृत्व में लोगों ने जलदाय विभाग के एईएन अशोक पलसानिया और जेईएन आदित्य मिश्रा को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
वार्ड 4, 5, और 6 के वाशिंदों ने बताया कि बार-बार ट्यूबवेल की मोटर जल जाती है। इसके अलावा, एक नए ट्यूबवेल की मांग भी लंबे समय से की जा रही है। इस पर अधिकारी ने कहा कि बिजली से जुड़ी समस्या का स्थाई समाधान करवा कर मोटर जलने की समस्या को दूर किया जाएगा।
वहीं, नए ट्यूबवेल का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, और जल्द ही उसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, करीब 70 घरों तक पेयजल व्यवस्था टैंकरों के भरोसे चल रही थी, लेकिन टैंकर सेवा बंद होने से समस्या और बढ़ गई है। इस पर एईएन ने फिर से टैंकर भेजने का आश्वासन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।