चिड़ावा : चिड़ावा में पूर्व सैनिकों ने गौरव सेनानी सेवा समिति के बैनर तले एसडीएम बृजेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर पूर्व सूबेदार महावीर सिंह और उनकी पत्नी भानवती की हत्या के मामले में आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि पुलिस इस मामले की जांच कर आरोपियों का सख्त सजा दिलाई जाए। साथ ही महावीर सिंह के बेरोजगार पुत्र को आर्थिक मदद और हथियार का लाइसेंस जारी करने की मांग की।
ज्ञापन में गैलेंट्री अवॉर्ड विजेता पूर्व सैनिक विकास के साथ मारपीट के मामले में भी कार्रवाई की मांग गई। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि जयपुर में विधायक रफीक खान और उनके बॉडीगार्डों ने विकास के साथ मारपीट की। ऐसे में मामले की जांच की जाए। इस दौरान समिति जिला अध्यक्ष शीशराम डांगी, गुगनराम, बलबीर, सुभाष सिंह और राजेंद्र सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।