[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना ब्लॉक के 16 ई-मित्र केंद्रों की जांच, गड़बड़ी पाए जाने पर 3 ई मित्रों पर लगाया जुर्माना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

सिंघाना ब्लॉक के 16 ई-मित्र केंद्रों की जांच, गड़बड़ी पाए जाने पर 3 ई मित्रों पर लगाया जुर्माना

सिंघाना ब्लॉक के 16 ई-मित्र केंद्रों की जांच, गड़बड़ी पाए जाने पर 3 ई मित्रों पर लगाया जुर्माना

सिंघाना : सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, ब्लॉक कार्यालय सिंघाना द्वारा ई-गवर्नेन्स की बेहतर सुविधा देने के लिए ई-मित्र कियोस्कों पर पाई जाने वाली कमियों को दूर करनें के लिए माह अगस्त 2024 में ब्लॉक में संचालित ई-मित्रो की त्रैमासिक जांच/अधिक वसूली की जांच हेतु टीम बनाकर कुल 16 कियोस्कों के औचक निरीक्षण किये गये। ब्लॉक प्रोग्रामर विजेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि निरीक्षण में 03 कियोस्कों पर अनियमितता पाई गई जिसमें अक्षिता ई-मित्र माकड़ों पर रेट लिस्ट, श्याम ई-मित्र ढाणा पर कॉ-ब्राण्डेड बैनर व आई.डी. कार्ड तथा पूनियां ई-मित्र, ढाणा पर आई.डी. कार्ड की अनियमितता पाई गई। इस पर उक्त तीनों ई-मित्रों को मौके पर ही नोटिस जारी किया गया तथा ऑनलाईन पेनल्टी लगाई गई। जांच दल मे सुनिल कुमार व ललित कुमार सूचना सहायक भी शामिल रहे।

Related Articles