[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पूर्व सैनिकों का विरोध जारी, सैनिक कल्याण परिसर की कैंटीन भी शुरू की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशराजस्थानसीकर

पूर्व सैनिकों का विरोध जारी, सैनिक कल्याण परिसर की कैंटीन भी शुरू की

पूर्व सैनिकों का विरोध जारी, सैनिक कल्याण परिसर की कैंटीन भी शुरू की

सीकर : सीकर बगिया होटल के पास सीएसडी की नई कैंटीन का संचालन शुरू हो चुका है। कैंटीन में सोमवार को पूर्व सैनिक व वीरांगनाएं खरीदारी के लिए पहुंची। ईसीएम कैंटीन मैनेजर के अनुसार खरीदारी करने आए पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों ने नई सुविधाओं का लाभ उठाया। बताया कि कैंटीन परिसर में इलेक्ट्रोनिक, ग्रोसरी व लीकर आदि के 12 अलग काउंटर हैं। इस वजह से बिलिंग प्रक्रिया आसान हो गई है।

जिला सैनिक कल्याण परिसर कैंटीन शिफ्टिंग के विरोध में पूर्व सैनिकों का धरना जारी है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि जब तक कैंटीन में पहले की तरह सुविधाएं शुरू नहीं हो जाती, तब तक धरना जारी रहेगा।

शिफ्ट की गई सीएसडी कैंटीन में खरीदारी शुरू

पूर्व सैनिकों के विरोध को देखते हुए कैंटीन प्रशासन ने फिर से यहां कैंटीन शुरू कर दी। इसके बाद कई लोग यहां खरीदारी करने भी पहुंचे। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूर्व सैनिकों के हितों पर कुठाराघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुरानी कैंटीन के लिए भामाशाहों ने कुर्सियां, टिनशेड आदि सामान दिया था। वह सामान अब गायब है। इसकी जांच होनी चाहिए। इस दौरान गौरव सेनानी राजस्थान शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजबीर चनाना, गौरव सेनानी कल्याण संघ के अध्यक्ष पोखरमल बामिल, पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कर्नल रामेश्वरलाल बुरड़क आदि ने विचार रखे।

सोल्जर्स वेलफेयर कमेटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सुंडा, प्रदेश अध्यक्ष विनोद ढाका एवं महासचिव शीशपाल हरितवाल ने शिफ्ट की गई कैंटीन का विजिट किया और वहां पानी भरने का आरोप लगाया। धरने में सूबेदार मेजर केशरदेव कलवानिया, मदन गढ़वाल, मदन ढाका, हरेंद्र कृष्णनिया, सरदार सुवालाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles