देवली (टोंक) : एसएचओ की कार की टक्कर से बाइक सवार युवक का पैर टूट गया। घटना से गुस्साए लोगों ने एसएचओ को सस्पेंड करने की मांग की और थाने के सामने धरने पर बैठ गए। समझाने पहुंचे डीएसपी की गाड़ी और थाने पर लोगों ने पथराव कर दिया। मामला टोंक के देवली के नासिरदा का रविवार सुबह का है।
लोगों की नाराजगी को देखते हुए मौके पर कई थानों का जाब्ता तैनात किया गया। करीब 8 घंटे बाद प्रशासन के समझाने पर लोग शांत हुए और धरना खत्म हो गया। नासिरदा थाना प्रभारी की गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और नासिरदा थाने में ही थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कर मेडिकल करवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी की गाड़ी से हुई टक्कर
जानकारी के अनुसार नासिरदा निवासी रामप्रसाद (37) पत्नी काली देवी के साथ शनिवार रात 10 बजे बाइक से महादेवपुर ढाणी जा रहा था। इसी दौरान नव कालिका स्कूल के पास हिसामपुर की ओर से आई एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। कार नासिरदा थाना प्रभारी अरविंद लक्षकार चला रहे थे। बताया जा रहा है कि वह नशे में थे।
आरोप है कि थाना प्रभारी ने गलत साइड से आकर बाइक को टक्कर मारी और पीड़ित के चिल्लाने पर कार को भगा ले गए। सूचना पर युवक के घरवाले वहां पहुंचे और अस्पताल ले गए। युवक के दाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया।
रात को थाने गए तो पुलिसकर्मियों ने भगा दिया
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गौतम की बाइक को टक्कर मारने के बाद SHO मौके से फरार हो गए। उसकी पत्नी के चिल्लाने पर आसपास लोग और सूचना परिजन मौके पहुंचे। घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया और रात को ही थाने पहुंचकर इस मामले पर बात करने की कोशिश की, लेकिन SHO वहां नहीं मिले। पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी कर उनको थाने से निकाल दिया। रविवार सुबह घायल की पत्नी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज नहीं किया गया।
SHO को सस्पेंड करने की मांग
घटना से नाराज ग्रामीणों ने रविवार सुबह 11 बजे थाने के सामने नासिरदा-देवली मार्ग को जाम कर दिया। जाम की वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना मिलते ही देवली डीएसपी राम सिंह जाट मौके पर पहुंचे। इसी दाैरान लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया। डीएसपी ने ग्रामीणों से बातचीत कर जाम हटाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण SHO के निलंबन की मांग पर अड़ गए।
8 घंटे बाद बनी सहमति, धरना खत्म
गुस्साए लोग थाने के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। लोगों की नाराजगी को देखते हुए मौके पर देवली, दूनी, घाड़, नासिरदा, टोंक, मालपुरा, झिराना और सेमी सहित कई थानों का पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। करीब 8 घंटे बाद प्रशासन के साथ सहमति बनने पर लोग शांत हुए और धरना खत्म हो गया। नासिरदा थाना प्रभारी की गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और नासिरदा थाने में ही थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कर मेडिकल करवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी के खिलाफ दर्ज किया मामला
मालपुरा एएसपी रामकुमार कस्वा ने कहा- नासिरदा थाना प्रभारी किसी मामले में एविडेंस लेकर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी गाड़ी से एक बाइक सवार को टक्कर लग गई, जिससे उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। घटना के बाद थाना प्रभारी थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों को घायल का मेडिकल करवाने भेजा। दुर्घटना के बाद मौके से चले जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
एसपी ने बताया- हमने थाना प्रभारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों ने थाने पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन और धरना दिया, जिसके बारे में हम अलग से जांच कर रहे हैं। ग्रामीणों को समझाकर धरना खत्म करवा दिया गया है। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।