झुंझुनूं : नयासर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी(VDO) ने 50 लाख रुपए का गबन कर लिया है। इस सम्बन्ध में नयासर सरपंच ने सदर थाने में ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
सरपंच रोशन मांजू ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया- सिद्धार्थ खीचड़ नयासर ग्राम पंचायत में विकास अधिकारी है। सिद्धार्थ खीचड़ ने 30 जुलाई 2024 से 29 अगस्त 2024 तक ग्राम पंचायत के खातों से करीब 50 लाख रुपयों का गबन कर लिया। ग्राम विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत के विकास के रुपयों को अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर दिया। जब उन्होंने बैंक से स्टेटमेंट लिया तो मामले की जानकारी सामने आई।
रिपोर्ट में बताया कि ग्राम विकास अधिकारी सिद्धार्थ खीचड़ ने अपनी पत्नी संगीता कुमारी और एक अन्य रिश्तेदार के खातों में 50 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। यह रुपए ग्राम पंचायत के विकास का था।
सरपंच ने बताया कि उन्होंने इस सम्बन्ध में झुंझुनूं पंचायत समिति के विकास अधिकारी, जिला परिषद के सीईओ और जिला कलेक्टर को अवगत करवाया था।
झुंझुनूं पंचायत समिति की विकास अधिकारी सीमा चौधरी ने ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है। ग्राम विकास अधिकारी सिद्धार्थ खीचड़ का मुख्यालय ग्राम पंचायत अजाड़ी कला कर दिया गया है।
पत्नी को बनाया लेबर कांट्रैक्टर
नयासर के विकास अधिकारी सिद्धार्थ खीचड़ ने अपनी पत्नी संगीता को ग्राम पंचायत में लेबर कांट्रैक्टर दिखाकर ये रुपए ट्रांसफर किए हैं।
सरपंच रोशन मांजू ने बताया- ग्राम पंचायत के खातों से कोई पेमेंट होता है तो इसके लिए सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी दोनों की आईडी से ही होता है। लेकिन ग्राम विकास अधिकारी ने सिंगल ओटीपी से पेमेंट कर दिया। ग्राम विकास अधिकारी ने सिस्टम में अपनी ही आईडी सेट कर ली, सिर्फ खुद के पास ही ओटीपी लिया। सिंगल आईडी से वह पेमेंट करता रहा। पत्नी को ग्राम पंचायत में लेबर कांट्रैक्टर दिखाया गया है। जबकि पत्नी ने कभी भी कोई काम ही नहीं किया, ना ही ग्राम पंचायत नयासर से उनका किसी भी प्रकार के लेन देन का सम्बन्ध है।