[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित हुए बारूपाल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित हुए बारूपाल

बहुआयामी प्रतिभा के धनी हैं संपतराम बारुपाल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिले के कृष्णा बरवड़ स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष संपतराम बारूपाल को हेसेन अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय जर्मनी की ओर से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया। बहुजना साहित्य अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. खेमराज कड़ेला ने बताया कि नई दिल्ली की रेडिशन ब्लू, पश्चिम विहार में आयोजित कार्यक्रम में झुंझुनूं निवासी संपत राम बारूपाल को समाज सेवा एवं राजनीति विज्ञान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अभिनेत्री भाग्यश्री, नई दिल्ली कोर्ट की मेंबर जज डॉ. हर्षाली कौर, को-चेयरमैन बार काउंसिल दिल्ली एडवोकेट अजय सोंधी, डॉ. विपिन खुराना, एडवोकेट नेहा चौधरी, एमएन हुड्डा, रवि कुमार पाहुजा आदि अतिथियों की मौजूदगी में सम्मान दिया गया। उल्लेखनीय है कि बारूपाल शिक्षा उपनिदेशक से सेवानिवृत होकर विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं।

वर्तमान में साहित्य अकादमी के स्टेट कोऑर्डिनेटर, लायंस क्लब के महासचिव, राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के पूर्व जिला महासचिव,पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सदस्य, बज्म-ए-मौशिकी झुंझुनूं के जिला महासचिव सहित कई पदों पर सेवाएं दे रहे हैं। वे पर्यावरण क्षेत्र में पौधारोपण, कैंसर महामारी अवेयरनेस, प्रधानाचार्य कक्ष निर्माण व साहित्य से जुड़े हुए है। विभिन्न मंचों पर सम्मानित हो चुके हैं।

Related Articles