जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : श्री राणी सती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यलय में वार्षिकोत्सव “धरोहर 2024” का आयोजन विद्यालय के देवकी देवी पाटोदिया सभागार में दिनांक 31.08.2024 को सायः 7.15 बजे आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शरद चौधरी (IPS) पुलिस अधीक्षक व विशिष्ट अतिथि प्रियंका लाम्बा (अतिरिक्त कोषाधिकारी, झुंझुनूं) रही तथा निर्णायकगण के पद पर डॉ. मीना शेखावत (महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष, झुंझुनूं) शालू टीबडा (एडीकेट, झुंझुनूं) तथा सुलेखा शर्मा (व्याख्यता. जे. बी. शाह गर्ल्स कॉलेज, झुंझुनूं) इस अवसर पर माननीय मुख्य अतिथि ने नारी शिक्षा के लिए प्रयासरत मंदिर ट्रस्ट की सराहना की।
विद्यालय शिक्षा संयोजक ताराचन्द जालान ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए वर्षभर की गतिविधियों से अवगत करवाया। हर साल की तरह विद्यालय में अन्तर विद्यालय एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रतियोगिता का विषय “भारतीय नृत्य शैली” रहा। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। विद्यालयों की छात्राओं ने देशभक्ति नृत्य, शिव भक्ति नृत्य, कृष्ण लीला. पर्यावरण सुरक्षा एक्ट, राजस्थानी नृत्य व रंगारंग कार्यक्रम द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया।
अन्तर विद्यालय प्रतियोगिता में कुल विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया जिसका परिणाम निर्णायकों द्वारा घोषित किया गया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्री राणी सती बा.उ.मा. विद्यालय को चल वैजयन्ती व कप प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली दिल्ली पब्लिक स्कूल को कप प्रदान किया गया व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली द टैगोर स्कूल को आकर्षक उपहार देकर पुरस्कृत किया । अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा ताराचन्द जालान द्वारा अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंच संचालन ज्योति पुरोहित व मनिषा शर्मा ने किया। कार्यक्रम प्रभारी स्नेहा शर्मा व मोनिका तंवर रही।
कार्यक्रम में मंदिर बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के मंदिर कमेटी के सभापति सतीश झुंझुनूंवाला, बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज व विद्यालय शिक्षा संयोजक ताराचन्द जालान, मंदिर बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज विवेक एस रूईया. रमेश पाटोदिया, विद्यालय प्रबंध समिति की सदस्य मोनालिसा झुंझुनूंवाला, सी.ए. मनीष अग्रवाल, मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी हरिश्चन्द्ध रोहिला, विद्यालय सचिव लक्ष्मीकांत शर्मा, प्रधानाचार्या मधु शर्मा, विद्या मंदिर प्रधानाध्यापिका सीता शर्मा व समस्त विद्यालय स्टॉफ मौजूद रहा।