[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर के हेतमसर गांव के पास खेत में अचानक टूटे बिजली के तार, तीन पशुओंं की मौत, बाल-बाल बचे 5 लोग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर के हेतमसर गांव के पास खेत में अचानक टूटे बिजली के तार, तीन पशुओंं की मौत, बाल-बाल बचे 5 लोग

सीकर जिले के हेतमसर गांव के पास खेत में अचानक बिजली का तार टूटकर गिर गया। इससे वहां खड़े तीन पशुओं की मौत हो गई। पांच लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना दी।

सीकर : सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी के हेतमसर गांव के पास शनिवार को एक दुखद घटना घटी। 11 हज़ार वोल्ट की विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से तीन पशुओं की मौत हो गई। इस हादसे में एक भैंस, एक बकरी और एक बकरे की मौत हो गई, जबकि वहां मौजूद पांच लोग बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार रामगढ़ कस्बे के हेतमसर ग्राम पंचायत के बिरड़ा राम की ढाणी के देवाराम पुत्र मंगलाराम और तोला राम अपने पशुओं को चराने के लिए गांव के पास स्थित रोही में गए थे। उनके साथ उनकी भैंस, गाय, और बकरियां थीं। चराई के दौरान, अचानक 11 हज़ार वोल्ट की विद्युत लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिर गया, जिससे भैंस, बकरी और बकरा उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।  घटना के समय, गांव के पांच लोग भी वहां मौजूद थे और अन्य पशु भी थे, लेकिन तार से दूर रहने के कारण वे सुरक्षित बच गए। तार गिरते ही लोगों ने तुरंत अन्य पशुओं को वहां से हटाया और विद्युत विभाग को सूचित किया। विद्युत विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लाइन को बंद कर दिया।

इस हादसे के बाद, पशुधन पर निर्भर किसान देवाराम और तोला राम को न केवल आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा, बल्कि उनकी रोजी-रोटी का एकमात्र जरिया भी छिन गया। दोनों किसान इस दुर्घटना से बेहद दुखी हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से पीड़ित किसानों को सहायता प्रदान करने की मांग की है।

Related Articles