[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

2 दो अक्टूबर 2024 को होगी विशाल सभा किसानों की, नहर आन्दोलन तेज होगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

2 दो अक्टूबर 2024 को होगी विशाल सभा किसानों की, नहर आन्दोलन तेज होगा

2 दो अक्टूबर 2024 को होगी विशाल सभा किसानों की, नहर आन्दोलन तेज होगा

चिड़ावा : शेखावाटी नहर आन्दोलन लालचौक के किसान प्रतिनिधि मंडल ने आन्दोलन को विस्तार देने की कड़ी में 2 अक्टूबर को धरना स्थल लालचौक पर हो रही विशाल आमसभा में आमन्त्रित करने हेतु झुंझुनूं जिले के निवर्तमान सांसद बृजेन्द्र ओला से मुलाकात की। कार्यक्रम व नहर से सम्बंधित वार्तालाप से खुश होकर सांसद ओला ने नहर आन्दोलन की सभा में आने की स्वीकृति के बाद किसानों के साथ समुह में फोटो खिंचवाई। उन्होंने कहा मैं हर सम्भव आपकी मदद को तैयार रहने का जोरदार आश्वासन दिया है ।

ज्ञात हो कि इस सभा में सांसद बृजेन्द्र ओला के साथ सीकर, चूरू, नागौर सांसद चौधरी अमराराम, राहुल कस्वां, व हनुमान बेनीवाल के अलावा जिले के सभी विधायक व जनप्रतिनिधियों को निमंत्रण दिया जा रहा है और सभी का स्वागत है। क्योंकि राजनीति से परे ऊपर उठते हुए ये पानी की मांग सीधा आमजन के जीवन से जुड़ी समस्या है।

शेखावाटी क्षेत्र में पानी की समाप्ति को लेकर चल रहे आंदोलन को बड़े स्तर पर लेजाने की मुहिम में यह एक बड़ा कदम है। और आमजन से भी निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आन्दोलन को मजबूत करें। प्रतिनिधी मण्डल में आन्दोलन के कर्ताधर्ता व जिला किसान सभा उपाध्यक्ष बजरंग बराला, आन्दोलन को नेतृत्व दे रहे तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चाहर , शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता व मिडिया प्रभारी विजेन्द्र शास्त्री, उपसचिव ताराचंद तानाण, मार्गदर्शक मण्डल के रणधीर सिंह ओला व अन्य गणमान्य ग्रामीण व किसान मौजूद थे।

Related Articles