[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भजनलाल सरकार ने एक महीने में पूरी की बजट घोषणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भजनलाल सरकार ने एक महीने में पूरी की बजट घोषणा

झुंझुनूं विधानसभा की 38 सड़कों के लिए 26 करोड़ रूपए स्वीकृत - राजेंद्र भांबू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : प्रदेश में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही डबल ईंजन की सरकार ने विकास की रफ्तार को तेज कर दिया है। बजट घोषणा के महज एक महीने में सीएम भजनलाल शर्मा ने अपनी घोषणा को पूरा करते हुए झुंझुनूं विधानसभा की 38 सड़कों के लिए करीब 26 करोड़ 03 लाख रूपए की मंजूरी दी है। भाजपा नेता राजेंद्र भांबू ने बताया कि 29 जुलाई को परिवर्तित बजट पेश करते हुए तथा वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा करते हुए विधानसभा में खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में 26 करोड़ रूपए की सड़कें बनाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के ठीक एक महीने बाद 29 अगस्त को सार्वजनिक निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव पथ ने बजट घोषणा की क्रियान्वित करते हुए 149.87 करोड़ रूपए के 134 कार्यों को मंजूरी दी है। जिसमें झुंझुनूं विधानसभा की 38 सड़कों के लिए 26 करोड़ 03 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। भांबू ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा समेत सभी भाजपा नेताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इन झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही 38 सड़कों का काम शुरू होगा। जिसके तहत कुल 93.15 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जाएगी। इतनी बड़ी सौगात आज तक किसी भी सरकार ने झुंझुनूं विधानसभा को नहीं दी है। भांबू ने ​कहा कि वे जल्द ही मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से मिलकर इसके लिए आभार जताएंगे। वहीं इन सड़कों की स्वीकृति दिलाने के लिए भाजपा नेता भांबू का ग्रामीणों ने आभार जताया है। भांबू ने कहा कि भाजपा सरकार झुंझुनूं के विकास के लिए कृत संकल्पित है। आने वाले दिनों में और भी कई सौगातें झुंझुनूं को मिलने वाली है।

राजेंद्र भांबू

इन सड़कों को मिली स्वीकृति
भाजपा नेता राजेंद्र भांबू ने बताया कि मारिगसर से अणगासर, आबूसर से जयपुर रोड सीमेंट गोदाम के पास, केहरपुरा कलां से इक्तावरपुरा भड़ौंदा रोड वाया सीएचसी, भड़ौंदा कलां बाइपास से किशोरपुरा सीमा, केहरपुरा इस्लामपुर रोड से बंजारा बस्ती सुलताना, लोदीपुरा से सुलताना श्री अमरपुरा रोड, उदावास से गुर्जरों की ढाणी वाया अंबेडकर नगर, खाजपुर बास आंगनबाड़ी से महला बस्ती खाजपुरा पुराना, चनाना पुरानी बस्ती बीएसएनएल टॉवर से चारावास रोड, झुंझुनूं मंड्रेला रोड से दिलालपुरा लालपुर, अजाड़ी कलां श्मशाम भूमि से गुमाना का बास सीमा, नयासर स्कूल से बाईपास रोड झुंझुनूं, मटाना से क्यामसर पावर हाउस, भूरासर से चूरू रोड तक सड़क बनाई जाएगी। भाजपा नेता भांबू ने बताया कि इसके अलावा बगड़ इस्लामपुर भड़ौंदा कलां रोड से इक्तावरपुरा वृंदावन भड़ौंदा कलां हांसलसर रोड की मरम्मत के लिए भी सरकार ने स्वीकृति दी है।

वहीं देसूसर से झेरोवाली ढाणी वाया मीणा की ढाणी, मोहमदना जोहड़ बालाजी मंदिर से बगड़ रोड बुडाना, चारणवास से जयपहाड़ी, भड़ौंदा कलां से जाखड़ों का बास, हेजमपुरा से इंडाली वाया ठाकरों की ढाणी, नरेंद्र भैड़ा घर से शिशपाल मेघवाल की ढाणी प्रतापपुरा, चिंचड़ौली से मरोत, खिदरसर से कल्याणें की ढाणी वाया राकेश मोटसरा के घर के पास से, पदमपुरा से श्रीअमरपुरा, देवपुरा मैन रोड से उतरासर वाया उतरासर जोहड़, बास नानग अर्जुनराम के फॉर्म हाउस से ढेहर की ढाणी वाया बिरजू पटवारी फॉर्म, खतेहपुरा स्कूल से इंडाली सीमा वाया छेड़राम मेघवाल कुआं, लोदीपुरा से क्यामसर सीमा, जाखड़ों का बास से दोरासर, ग्राम पंचायत देरवाला आनंदपुरा से चौराड़ी, भुकाना से लोयल सीमा, किठाना सुलताना रोड से गणपतराम नेहरा की ढाणी, खंगा का बास देरवाला मैन रोड से रघुनाथपुरा बॉर्डर, अणगासर से रामसिंह गुर्जर ढाणी, नरसिंह मीणा घर से नंगली गुजरान चनाना सीमा तक, गाडेला जोहड़ बीएसएनएल टॉवर से भुकाना सीमा चनाना, पुरानी बस्ती श्मशान भूमि से लोयल सीमा चनाना तथा लोकेश के घर से शहीद स्मारक तक सीवरेज के साथ सीसी रोड का निर्माण कार्य होगा।

Related Articles