[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भरतपुर-Crime : लादेन गैंग से बदला लेने जा रहे थे पपला गैंग के गुर्गे, हथियार सहित गिरफ्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

भरतपुर-Crime : लादेन गैंग से बदला लेने जा रहे थे पपला गैंग के गुर्गे, हथियार सहित गिरफ्तार

भरतपुर पुलिस ने पपला गैंग के दो गुर्गों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी विक्रम उर्फ लादेन गैंग से बदला लेने के लिए उत्तर प्रदेश की तरफ से हथियार खरीदकर ले जा रहे थे।

भरतपुर-Crime : पपला गैंग के दो गुर्गों को भरतपुर पुलिस ने रविवार रात अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी विक्रम उर्फ लादेन गैंग से बदला लेने के लिए यूपी से हथियार खरीदकर ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से पांच अवैध कट्टे बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया, 11 दिसंबर की रात को मुखबिर से सूचना मिलने पर डीग के छह मोरा कामां रोड पर नाकाबंदी कराई गई। नाकाबंदी के दौरान एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति यूपी की ओर से आते दिखे। वहीं, आरोपी पुलिस को देखकर मौके से भागने की कोशिश भी किए, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों की शिनाख्त अलवर के बहरोड़ क्षेत्र के मौसमपुर कांकरा निवासी गोपीचंद (22) और दूसरे आरोपी तुलसीराम (22) निवासी जैनपुरवास के रूप में हुई है।

ये दोनों आरोपी पपला गैंग के हैं, जिनके पास से 312 बोर के पांच अवैध कट्टे बरामद किए गए हैं। इधर, पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने आगे बताया कि वो लोग ये हथियार अपने गुरु जसराम गुर्जर सरपंच की मौत का बदला लेने के लिए खरीदकर ले जा रहे थे। दोनों आरोपी विक्रम उर्फ लादेन गैंग से बदला लेना चाहते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles