[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बडाऊ गांव में कलेक्टर की रात्रि चौपाल:ग्रामीणों ने गौचर भूमि से अतिक्रमण को हटाने की मांग की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बडाऊ गांव में कलेक्टर की रात्रि चौपाल:ग्रामीणों ने गौचर भूमि से अतिक्रमण को हटाने की मांग की

बडाऊ गांव में कलेक्टर की रात्रि चौपाल:ग्रामीणों ने गौचर भूमि से अतिक्रमण को हटाने की मांग की

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के बडाऊ के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल परिसर में गुरुवार को जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। इस मौके पर जिला कलेक्टर नीमकाथाना शरद मेहरा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने सामूहिक प्रार्थना पत्र देकर गौचर भूमि में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को बताया गांव में गौचर भूमि काफी समय से खाली पड़ी हुई है। आमजन के हित में सही उपयोग नहीं होने के कारण कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया गया। पंचायत की ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर बार बार निर्देश भी दिए गए, लेकिन गौचर भूमि पर अतिक्रमण करने वाले लोग भूमि का अस्तित्व खत्म करने में लगे हुए है। ग्रामीणों की ओर से स्थानीय प्रशासन को भी समस्या को लेकर अवगत करवाया गया था, लेकिन प्रशासन की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से लगातार अतिक्रमण हो रहा है। इसलिए जल्द गौचर भूमि का अतिक्रमण हटाकर पशुओं के विचरण के लिए छोड़ी जाए।

इसके अलावा बडाऊ में पूर्व में अपराधों पर रोकथाम लगाने को लेकर पुलिस चौकी स्थापित की गई थी, लेकिन पिछले काफी समय से स्टाफ नहीं होने से चौकी बंद रहती है। बदमाशों पर प्रभावी रोकथाम को लेकर चौकी में स्टाफ नियुक्त करने, आमजन के लिए रोडवेज बस का संचालन नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए रोडवेज बस का संचालन शुरू करने, बडाऊ से चिड़ावा जाने वाली क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करवाने, सामुदायिक अस्पताल में डॉक्टरों को समय पर अस्पताल आने के लिए पाबंद करने की मांग की। इस दौरान आमजन की सुनवाई करते हुए जिला कलेक्टर मेहरा ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए।

इस मौके पर एसडीएम सविता शर्मा, तहसीलदार नीलम राज बंशीवाल, सीएमएचओ डॉ विनय गहलोत, बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, परिवहन निरीक्षक रमेश यादव, पालिका ईओ रिषभ देव ओला, रेंजर मुकेश मीणा, सीडीपीओ रिचा चौधरी, प्रोग्रामर घनश्याम सैनी, सरपंच जितेंद्र चांवरिया, पूर्व सरपंच फतेहसिंह शेखावत, लोकेंद्र सिंह, नरेश गुर्जर, रामजीलाल महला, रजत शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles