एससी में वंचित वर्ग की हुई बैठक:सुप्रीम कोर्ट के ओपिनियन का किया स्वागत, 5 सितंबर को देंगे जिला कलेक्टर को ज्ञापन
एससी में वंचित वर्ग की हुई बैठक:सुप्रीम कोर्ट के ओपिनियन का किया स्वागत, 5 सितंबर को देंगे जिला कलेक्टर को ज्ञापन

चूरू : एससी में आरक्षण से वंचित वर्ग की सुजानगढ़ के भोजलाई रोड पर बुधवार देर रात को बैठक हुई। गंगाधर लाखन ने बताया कि मदन नायक की अध्यक्षता में हुई बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण मे वर्गीकरण के ओपिनियन का स्वागत करते हुए इसे वंचित रहे समाज के लिए अच्छा कदम बताया गया। विजय चौहान ने बताया कि जल्दी ही एससी में वंचित समाज को एक मंच पर लाकर बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।बैठक में तय हुआ कि 5 सितंबर को चूरू जिला कलेक्टर को सरकार द्वारा इसे जल्द लागू करवाने बाबत ज्ञापन दिया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान प्रभुराम बावरी, रतनलाल नायक, विजय चौहान, गंगाधर लाखन, विनोद खटीक, हंसराज नायक, भेराराम बावरी, शशिकांत तेजस्वी, अरविंद विश्वेंद्रा, बाबूलाल बावरी, राकेश चावला सहित कई लोग मौजूद रहे।