सूनी हवेली में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार:चौकीदार के मौके पर आने से भाग गए थे, पुलिस ने पकड़ा
सूनी हवेली में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार:चौकीदार के मौके पर आने से भाग गए थे, पुलिस ने पकड़ा

सुजानगढ़ : कोतवाली पुलिस ने सूनी हवेली में घुसकर चोरी करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। हेड कांस्टेबल प्रेमाराम ने बताया कि मामले को लेकर गाड़ोदिया गेस्ट हाउस के पीछे रहने वाले श्यामसुंदर अग्रवाल (70) पुत्र भागीरथमल अग्रवाल ने रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट में बताया कि वह शहर के रामपुरिया कॉटेज के पीछे स्थित मोतीलाल तोदी की हवेली की रखवाली करते हैं। 28 अगस्त की दोपहर जब वो हवेली के सामने से गुजर रहे थे तो हवेली के अन्दर का गेट खुला दिखाई दिया। अन्दर जाकर देखा तो निरंजन फुलवाड़िया(39) पुत्र धर्मचन्द निवासी गंगा माता मन्दिर के पास, वार्ड 36 व गंगासिंह (29) पुत्र रेवंत सिंह निवासी बिदावतों की कोटड़ी ने कमरों के ताले तोड़ रखे थे और सामान को बिखेर रखा था। चोर उन्हें देख भाग गए। पेचकस व प्लास वहीं छोड़ गए। दोनों हवेली से कीमती सामान चोरी कर ले गए।
रिपोर्ट में श्यामसुंदर अग्रवाल ने चोरी किए सामान की लिस्ट बाद में उपलब्ध करवाने की बात कही। पुलिस ने दोनों चोरों को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया। जिनसे पूछताछ चल रही है। चोरी का आरोपी गंगासिंह मणिपुर में काम करता है, जो अभी आया हुआ था। वहीं निरंजन रंग रोगन करने का काम करता है।