[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसएफआई संगठन ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन:स्टूडेंट्स से एक हजार रुपए नहीं लेने की मांग, सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

एसएफआई संगठन ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन:स्टूडेंट्स से एक हजार रुपए नहीं लेने की मांग, सौंपा ज्ञापन

एसएफआई संगठन ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन:स्टूडेंट्स से एक हजार रुपए नहीं लेने की मांग, सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना : नीमकाथाना में छात्र संगठन एसएफआई ने कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर कॉलेज में खेल संबंधित समस्याओं को लेकर आज ज्ञापन सौंपा। जिले भर में जिला स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में खेलने के लिए स्टूडेंट्स को प्रति माह हजार रुपए जमा नही करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

जिला महासचिव विक्रम यादव ने बताया कि जिले का बैडमिंटन मैच खेल ग्राउंड में हो रहे है। तैयारी करने के लिए SNKP कॉलेज के स्टूडेंट्स इंडोर बैडमिंटन में नही होने पर कॉलेज प्राचार्य से मिले। प्राचार्य ने उच्च अधिकारियों से मिलने के लिए कहा। स्टूडेंट्स कलेक्ट्रेट में गए तो एडीएम ने स्टूडेंट्स नगर परिषद अधिकारी से मिलने के लिए कहा। नगर परिषद में जाने के बाद अधिकारियों ने कहा कि यहां पर प्रत्येक स्टूडेंट्स को महीने के एक हजार रुपए जमा करने पड़ेंगे इसके साथ ही कोर्ट में खेलने के लिए आपको वीआईपी जूते पहनने पड़ेंगे। महासचिव ने बताया कि स्टूडेंट्स को बिना खेले वापस निकाल देते हैं।

स्टूडेंट्स कलेक्ट्रेट में जाकर विरोध प्रदर्शन किया ओर मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। विक्रम यादव ने कहा कि जो खेल ग्राउंड बना है वह है यह नीमकाथाना के स्टूडेंट्स के लिए बना है और स्टूडेंट्स वहां पर निशुल्क खेलेंगे इसके लिए कोई चार्ज नहीं देंगे, गरीब परिवार से आने वाला स्टूडेंट्स हर महीने के हजार रुपए कैसे चुका पाएगा। एसएफआई ने एसडीएम को शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति, बैडमिंटन कोर्ट में जो फीस के नाम पर वसूली ले रहे थे वह बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

यह रहे मौजूद

नीमकाथाना जिला महासचिव विक्रम यादव, तहसील संयुक्त सचिव किरण सैनी, मोनू जिलोवा, तीजा वर्मा, मुस्कान मीणा, निशा वर्मा, नीतू यादव, उदित, अंकित, ललित, राहुल, देवराज सहित कई स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

Related Articles