जयपुर में कांग्रेस विधायक रफीक खान पर हमला:घर से निकलकर विधानसभा जा रहे थे, गाड़ी में बैठते समय की मारपीट
जयपुर में कांग्रेस विधायक रफीक खान पर हमला:घर से निकलकर विधानसभा जा रहे थे, गाड़ी में बैठते समय की मारपीट

जयपुर : जयपुर में कांग्रेस विधायक रफीक खान पर गुरुवार दोपहर एक व्यक्ति ने हमला कर दिया। विधायक रफीक खान अपने घर से निकलकर विधानसभा जा रहे थे। गाड़ी में बैठते समय भागते हुए आए व्यक्ति ने उनके साथ मारपीट कर दी। सदर थाना पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है।
DCP (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया- हमलावर की पहचान विकास जाखड़ के रूप में हुई है। बनी पार्क में जय सिंह हाईवे स्थित विधायक के घर पर वह भागते हुए आया और रफीक खान को पकड़कर मारपीट करने पर उतारु हो गया, पुलिस को सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ लिया गया। हमलावर CRPF का पूर्व जवान है। बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक ने विधायक की छाती पर एक मुक्का भी मारा। वहां मौजूद खान के समर्थकों ने तुरंत पकड़कर हमलावर की पिटाई कर दी।
सुनवाई न करने से नाराज था
जानकारी के अनुसार एक महिला स्वास्थ्यकर्मी का पति विधायक रफीक खान के आवास पर पहुंचा था। वह अपनी समस्या बताना चाहता था, लेकिन विधायक के सुनवाई नहीं करने पर वह नाराज हो गया और हमला कर दिया।