कोटा : देश की आईआईटी- एनआईटी सहित ट्रिपलआईटी की जोसा काउंसलिंग समाप्त हो चुकी है और स्टूडेंट्स अपने अपने आवंटित आईआईटी- एनआईटी में प्रवेश ले चुके है। साथ थी देश के सभी इंजीनियरिंग संस्थानों की पहले सेमेस्टर की पढ़ाई भी प्रारम्भ हो चुकी है। इस वर्ष इंजीनियरिंग का पहला सत्र समय से चालू हो चुका है । एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया जो जोसा काउंसलिंग में पांचो राउंड में जारी किए गए आकंड़ो के अनुसार 26 ट्रिपलआईटी में ट्रिपलआईटी कोटा स्टूडेंट्स की पसंद में 10 वे पायदान पर रहा। स्टूडेंट्स में सवर्प्रथम पुराने ट्रिपलआईटीज़ को ही प्राथमिकता दी जिनमे ट्रिपलआईटी एलाहाबाद ,जबलपुर, ग्वालियर जिनकी क्लोजिंग कंप्यूटर साइंस एवं आईटी ब्रांच ओपन केटेगरी में जेन्डर नूट्रल पूल कोटे से 15 हज़ार की एआईआर पर ही क्लोज हो गयी। उसके बाद ट्रिपलआईटी लखनऊ, गुवाहाटी , कांचीपुरम , पुणे, भोपाल, वड़ोदरा की सीएस एवं आईटी ब्रांच 23 हज़ार की एआईआर पर क्लोज हो गयी है।
ट्रिपलआईटी कोटा को इन सब ट्रिपलआईटी के बाद स्टूडेंट्स ने चुना और ट्रिपलआईटी कोटा की ओपन केटेगरी में जेन्डर नूट्रल पूल कोटे से कंप्यूटर साइंस ब्रांच 24,416, एआई ब्रांच 27,124 एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन 34,167 एआईआर पर क्लोज हुई है। ट्रिपलआईटी कोटा में इस वर्ष ही एआई ब्रांच प्रारम्भ हुई है। गौरतलभ ये है की आज से दो वर्ष पूर्व ट्रिपलआईटी कोटा की क्लासेज एनआईटी जयपुर से लगती थी ।