[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर सिल्वर शो नवंबर में, जेईसीसी सीतारपुरा में होगा:पोस्टर हुआ जारी; देखने को मिलेगी चांदी के आभूषणों की नई डिजाइन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर सिल्वर शो नवंबर में, जेईसीसी सीतारपुरा में होगा:पोस्टर हुआ जारी; देखने को मिलेगी चांदी के आभूषणों की नई डिजाइन

जयपुर सिल्वर शो नवंबर में, जेईसीसी सीतारपुरा में होगा:पोस्टर हुआ जारी; देखने को मिलेगी चांदी के आभूषणों की नई डिजाइन

जयपुर : सीतापुरा के जेईसीसी में 23 से 25 नवम्बर तक जयपुर सिल्वर शो-2024 का आयोजन किया जाएगा। इस इंडिया सिल्वर ज्वैलरी शो के लिए पोस्टर लॉन्चिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इसमें ज्वैलर्स एसोसिएशन जयपुर के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला, सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी जयपुर के अध्यक्ष कैलाश मित्तल और महासचिव मातादीन सोनी, एआईजेजीएफ के राष्ट्रीय महामंत्री नितिन केडिया के साथ जयपुर के प्रमुख ज्वैलर्स शामिल हुए।

इस मौके पर राजू मंगोडीवाला ने कहा कि छोटे- बड़े सभी शहरों के बायर्स के लिए यह शो में उपयोगी साबित होगा।
इस मौके पर राजू मंगोडीवाला ने कहा कि छोटे- बड़े सभी शहरों के बायर्स के लिए यह शो में उपयोगी साबित होगा।

समारोह में कई राज्‍यों से आए पूर्व एग्जिबिटर्स और बायर्स ने भी भाग लिया। इस मौके पर राजू मंगोडीवाला ने कहा कि छोटे- बड़े सभी शहरों के बायर्स के लिए यह शो में उपयोगी साबित होगा, उन्हें यहां नए बिजनेस ट्रेंड की जानकारी मिल सकेगी। कैलाश मित्तल ने कहा कि जयपुर में सिल्वर शो पहली बार हो रहा है, इसलिए सभी ज्वैलर्स को शो का उत्साह से इसका इंतजार है। मातादीन सोनी ने कहा कि पहली बार में शो के आयोजन में कुछ चुनौतियां हो सकती हैं, लेकिन आने वाले समय में यह एक ब्रांड के तौर पर पहचान बनाएगा।

इसके आयोजक सुनील कुमार, मनीष सिंह और मुकेश कमल का कहना है कि रत्‍न नगरी जयपुर में पहली बार खासतौर पर सिल्वर यानी चांदी के आभूषण, ऑरनामेंट और अन्य आइटम के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश- विदेश के एग्जीबिटर्स और बायर भाग लेंगे। इससे जयपुर के चांदी के आभूषण व्यापार को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नया मंच मिलेगा।

Related Articles