कुरैशी का चिकित्सा विभाग में चयन होने पर किया सम्मान
कुरैशी का चिकित्सा विभाग में चयन होने पर किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : सामाजिक उत्थान एवं शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए काम करने वाली झुंझुनूं जिले की कुरैश समाज की संस्था अल-कुरैश वेलफेयर सोसायटी की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पदाधिकारियों एवं सर्वसमाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में और राजस्थान मदरसा बोर्ड के चैयरमेन एमडी चोपदार के मुख्य आतिथ्य में अल-कुरैश वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल मजीद कुरैशी के पुत्र अब्दुल अजीज कुरैशी का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में सहायक रेडियो ग्राफर के पद पर चयन होने पर उनका माल्यार्पण और शॉल साफ़ा पहनाकर सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि मकबूल कुरैशी, हाजी शफी डूंडलोद, लियाकत खां थानेदार, व्याख्याता मुस्तफा कुरैशी, हाजी मजीद तंवर, अकादमिक अधिकारी एम रफीक खान और मोहम्मद शफी कुरैशी थे। वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नव चयनित अब्दुल अज़ीज़ को बधाई देते हुए एमडी चोबदार ने उनके दादा मकबूल का भी माल्यार्पण कर सम्मान किया।
इस अवसर पर सोसायटी के मोहम्मद इदरीस, मोहसिन कुरैशी, इमरान बडगुजर, जावेद सय्यद, मेहमूद अली सय्यद, हाजी असगर, साहिल कुरैशी, मोहम्मद वसीम,बिलाल खोकर, मोहम्मद हारून के अलावा मुस्लिम समाज के हाजी आमीन खोकर, इंजीनियर मुमताज अली, डॉ. जब्बार सय्यद, पार्षद जुल्फिकार खोकर, डॉ. जे रहमान, खादिम खाना भाटी, जाकिर अब्बासी, असलम, हाजी जमील खां, राजू डिग्रवाल, नरेंद्र धायल, मोहम्मद रमजान, सलाम खत्री, मुन्ना खां, इंजीनियर मन्नु कुरैशी, हाजी फारुक, शौकत सय्यद, तय्यब सय्यद, एड साजिद सय्यद, एड इरशाद फारुकी, हाजी शफी नागौरी, हाजी दाऊद तंवर, हनीफ खां भगासरा, मूलचंद मीणा, फूलचंद जाखड़, शफी, उमरदीन, मोहम्मद अली, नत्थू, लियाकत कुरैशी, हाजी हाशिम कुरैशी व इश्तियाक खान सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सम्मान समारोह का संचालन सोसायटी सचिव उमर कुरैशी ने किया।