चूरू : हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस 29 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 26 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित किए जा रहे खेल सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी के निर्देशन में जिले के राजगढ़ स्थित कबड्डी एकेडमी में महिला व पुरुष वर्ग कबड्डी मैच तथा बालाजी कुश्ती एकेडमी में कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कबड्डी मैच के दौरान बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सीआई पुष्पेन्द्र झाझड़िया ने कहा कि आउटडोर खेलों के साथ खेल भावना का विकास जरूरी है। वर्तमान के मोबाइल व कम्प्यूटर युग में पंरपरागत खेलों के साथ आउटडोर खेलों में युवाओं की रूचि कमजोर हुई है। आउटडोर खेलों में खिलाड़ियों की अधिकाधिक भागीदारी होने से युवाओं में शारीरिक विकास के साथ सामाजिक दायित्व, आपसी मेलजोल व सहयोग की भावना विकसित होगी। मनुष्य के सर्वांगीण विकास के लिए खेल जरूरी हैं।
इस दौरान शिक्षाविद हवासिंह पूनिया, सलवंता देवी, श्याम सुन्दर पूनिया, बलवान लाखलान, शुभराम पूनिया, रामचंद्र सिंह राठौड़, जयबीर पूनिया, वैद पवन शर्मा, अंतर सिंह पूनिया, दीपचंद राहड़, हनुमान श्योराण, अशोक खरसू, ओम श्योराण सहित अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य खेल प्रशिक्षक सरस्वती मुंडे ने आभार जताया तथा कोच संजीव पूनिया, कोच विजय, कोच संदीप गागड़वास ने सक्रिय भूमिका निभाई।
विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान
कबड्डी कोच सरस्वती मुंडे ने बताया कि राजगढ़ कबड्डी अकादमी में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कबड्डी अकादमी राजगढ़ ‘ए‘ की टीम प्रथम, कबड्डी अकादमी राजगढ़ ‘बी‘ की टीम द्वितीय व हरपालू की टीम तृतीय तथा बालिका वर्ग कबड्डी अकादमी राजगढ़ ‘बी‘ की टीम प्रथम, कबड्डी अकादमी राजगढ़ ‘ए‘ की टीम द्वितीय व ददरेवा की टीम तृतीय रही। पुरुष वर्ग में पंकज बेस्ट रैडर व अनिल कुमार बेस्ट कैचर तथा महिला वर्ग में निर्मला बेस्ट रैडर व कमला बेस्ट कैचर रही।
टीमों में तानिया, खुशबू जोशी, सुमन, कंचन, मोना, कोमल, कमला, अक्षिता, मंजिता, रिताक्षी, सुखमन कौर, निशा, आयुषी, मोनिका चौधरी, अनिता, सानिया, रेखा, कोमल कंवर, निर्मला, आशा गुर्जर,रीनू, ज्योति, सुमनदीप कौर, मनिष चांवरिया, सुरता, गुंजन, पूजा, अल्का, संजना धौलपुरिया, संजना, साक्षी, अंकित कुमार, सतेन्द्र, लवेश कुमार, अनिल कुमार, अभिषेक, पंकज, प्रवीण खिलेरी, अक्षय सिंह, महावीर, योगेश कुमार, साहिल कुमार, अमित कुमार, मनोज कुमार सिहाग, अनीश, सचिन, करण चौधरी, इन्द्रजीत, मोहित भारती, राजपाल, अमित कुमार, आसिफ, आयान खान, सुनिल, राहुल, सचिन, सोमवीर, सूरज, राहुल, विवेक, बंसत, रूप, अनिकेत, संदीप, योगेश, आशीष सहित खिलाड़ियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर अतिथियों ने विजेता टीमों को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। हवा सिंह पूनिया ने खिलाड़ियों को फल वितरण एवं श्याम सुन्दर पूनिया ने बेस्ट कैचर को नकद राशि देकर सम्मानित किया।
कुश्ती में नितेश प्रथम, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
खेल सप्ताह के दूसरे दिन ही राजगढ़ मुख्यालय स्थित बालाजी कुश्ती एकेडमी में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। मुख्य प्रशिक्षक संजीव कुमार ने बताया कि कुश्ती प्रशिक्षक जागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में नितेश कुमार प्रथम, हितेश पूनिया द्वितीय व अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि सजेन्द्र पूनिया सहित पवन कुमार, अमित कुमार, सुनिल कुमार, आदित्य सहारण आदि अतिथियों ने विजेताओं का सम्मान किया।
प्रतियोगिता में कानाराम सहारण, ललित कुमार, मोहम्मद नियर राजा, विनित नारायण पूनिया, भूपेश कुमार, गणेश, नीरज, सौरव सिंह, पियूष सिंह, दीपेश, आदित्य, पवन, साहिल, विजेन्द्र, कुलदीप जाखड़, संदीप जाखड़, रविन्द्र सहित खिलाड़ियों ने भाग लिया।