मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 22 सितंबर को
मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 22 सितंबर को

सीकर : सीकर माइनोरिटी अफेयर्स एसोसिएशन सीकर की बैठक सोमवार को मोहम्मद यूनुस कासमी की अध्यक्षता में मदरसा निदा-ए-इस्लाम में की गई। बैठक में संस्था की ओर से छठा मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह 22 सितंबर रविवार को रानी महल में करने का निर्णय लिया गया। संस्था महासचिव निसार अहमद जाटू ने बताया कि समारोह में समाज के आठवीं, दसवीं, बारहवीं, कॉलेज, डॉक्टर, इंजीनियर, नीट आईआईटी में चयनित स्टूडेंट्स व सरकारी सेवा, दीनी और खेलकूद की प्रतिभाओं में सफल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों और सदस्यों की कमेटियों का गठन किया गया है। जिसमे प्रतिभा चयन समिति में डॉ. असरार इंजीनियर, मास्टर मोहम्मद रफीक, अब्दुल कय्यूम चौहान, इंजीनियर शोयब पंवार, मौलाना केशर आलम, मौलाना जमशेद अली, हाफिज शकील अहमद को जिम्मेदारी सौंपी है। इनके अलावा अतिथि चयन और आमंत्रण समिति में मोहम्मद यूनुस कासमी, एडवोकेट नसीर अहमद खान, हाजी अहसान अली गौड़, मोहम्मद अली बडगुजर, डॉ.जाकिर बडगुजर, अब्दुल सत्तार पठान, बशीर अहमद कुरेशी, इदरीश खान व शौकत रंगरेज को शामिल किया है।
बैठक व्यवस्था व कार्यक्रम संचालन समिति भी बनाई : इस दौरान टेंट, माइक और बैठक व्यवस्था समिति में अब्दुल जब्बार खोखर, हकुमत अली शेख, मो वसीम कुरेशी, जमील चौहान चार कुतुब कमेटी, हाजी अमजद अली कारीगर, हैदर पायलेट, मो रमजान खिलजी, मो जावेद रंगरेज व अन्य को जिम्मेदारियां दी गई। सीकर. प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर बैठक में मौजूद पदाधिकारी।