आवारा घूमते गोवंश को रेडियम बेल्ट पहनाए
आवारा घूमते गोवंश को रेडियम बेल्ट पहनाए

सीकर : शहर में गो सेवा दल टीम एवं गोपीनाथ गो सेवा समिति के सदस्यों द्वारा सोमवार को सेवा कार्य किया गया। टीम की सदस्य गो सेविका ज्योति तनवानी ने बताया कि शहर में लगातार गोवंश से जुड़े हादसे बढ़ रहे हैं। ऐसे में गो सेवा दल की टीम ने जन्माष्टमी पर मुहिम शुरू की है। इसके तहत आवारा नंदी व गायों को रेडियम बेल्ट पहनाए जा रहे हैं। ताकि उनकी सुरक्षा हो सके। इसमें मुख्य गो सेवक पशुधन सहायक राहुल कुमार मीणा, टीम अध्यक्ष लोकेश भास्कर, विष्णु स्वामी, हरी सैनी आदि मौजूद रहे।