भदेल को आमंत्रित नहीं करने का आरोप, पार्षदों में रोष:बोले-पांच बार की विधायक है, बर्दाश्त नहीं करेंगे, कलेक्टर ने कहा-जांच करवाएंगे
भदेल को आमंत्रित नहीं करने का आरोप, पार्षदों में रोष:बोले-पांच बार की विधायक है, बर्दाश्त नहीं करेंगे, कलेक्टर ने कहा-जांच करवाएंगे

अजमेर : अजमेर दक्षिण से 5 बार की विधायक अनिता भदेल और महापौर ब्रजलता हाड़ा के बीच चल रही खींचतान अब सड़क पर आ गई है। नगर निगम की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में विधायक भदेल को लगातार आमंत्रित नहीं किया जा रहा है। तिरंगा रैली के बाद अब रीजनल कॉलेज चौपाटी पर भी निगम के जन्माष्टमी के कार्यक्रम में विधायक भदेल को आमंत्रित नहीं किया गया। इससे भदेल समर्थकों में नाराजगी है।
भदेल समर्थक पार्षद, मंडल अध्यक्ष सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता विरोध में उतर गए। विरोध कर रहे पार्षदों ने कलेक्टर से मुलाकात कर शिकायत की तथा कहा कि इस मामले में संज्ञान लें कि लगातार ऐसा क्यों हो रहा है। पार्षदों ने कहा कि हमारे ही बोर्ड में विधायक का अपमान किया जा रहा है। विधायक को नहीं बुलाने को प्रशासनिक विफलता करार देते हुए पार्षदों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।

पहले मौन, फिर विरोध
डीसी महेश चन्द्र शर्मा, कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित और निगम आयुक्त देशलदान के समक्ष भदेल समर्थक पार्षदों ने कहा कि विधायक भदेल को कार्यक्रम में क्यों नहीं बुलाया गया। निगम आयुक्त ने कहा कि कार्यक्रम संयोजक ने विधायक को शाम 4 बजे फोन कर आमंत्रित किया था। समर्थक पार्षदों ने आरोप लगाया कि विधायक को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत आमंत्रित किया जाना चाहिए। वे अजमेर शहर की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती हैं। कलेक्टर ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी।
भदेल समर्थक पार्षद, पदाधिकारी विरोध में उतरे
विरोध करने वालों में अजमेर दक्षिण के आदर्श मंडल के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह जादौन, आर्य मंडल के अध्यक्ष और पार्षद मोहन लालवानी, झलकारी बाई मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद हेमंत सांखला, पार्षद देवेन्द्र सिंह शेखावत, रजनीश चौहान, पार्षद रंजीत सिंह, कोषाध्यक्ष दिलावर चौहान, महामंत्री राजेश जैन, मंडल महामंत्री सुरेन्द्र वरणवाल, पार्षद पति रोहित सोगरा, अजीत चौधरी, हेमंत नायक, अनुज चौहान, महावीर सिंह राठौड़, इंद्रवीर सिंह, चंदन चौहान तथा मंडल व संगठन के अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।