रतनगढ़ : जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के वार्ड 42 में शिवबाड़ी के पास स्थित एक मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। चोर घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी रुपए चुरा ले गए थे।
रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में एएसआई हरफूल सिंह ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। चोरी के मामले की जांच कर रहे एएसआई हरफूलसिंह ने बताया कि रतनगढ़ के वार्ड 42 निवासी इदू गौरी व उसकी पत्नी शहीदा घर में बने बाहर के कमरे में और पुत्रवधू घर में बने कमरे में सो रही थी। 20 अगस्त की देर रात अज्ञात चोरों ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया। घर के एक अन्य कमरे की आलमारी का ताला तोड़कर सोने का हार व चेन, कान के झूमके व बालियां, पायजेब सहित 12 हजार 600 रुपए नकदी की चोरी कर ली।
शोर होने पर मकान मालिक इदू जाग गया। उसने चोरों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वे लोग दीवार फांदकर मौके से फरार हो गए थे। घटना का मामला दर्ज होने के बाद सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने वार्ड के 20 वर्षीय मोहम्मद तौफीक काजी को रविवार शाम को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान तौफीक ने बताया कि शहर के समीर व सोहेल के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सोहेल पीड़ित का घर पड़ोसी है। उसकी निशानदेही पर ही उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस अब घटना में लिप्त सोहेल व समीर की तलाश में जुटी हुई है।