[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कपिल अस्पताल का अकल्पनीय सफल आपरेशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

कपिल अस्पताल का अकल्पनीय सफल आपरेशन

कपिल अस्पताल का अकल्पनीय सफल आपरेशन

पिलानी : कपिल अस्पताल पिलानी एक विश्वसनीय नाम जिसकी प्रशिक्षित डॉ की टीम अकल्पनीय सफल आपरेशन करने मे कामयाब रही। 104 वर्षीय रूक्मा पत्नी शंकरराम निवासी झेरली की कूल्हे की हड्डी टूटने से परेशानी का सामना कर रही थी । काफी जगह इलाज करवाने के बाद कपिल हस्पताल के निदेशक डॉ कपिल झाझडिया के पास परिवार जन लेकर आये। डॉ झाझडिया ने इस उम्र में महिला का सफल आपरेशन किया । सफल आपरेशन से उनके परिवार जनों ने कपिल हस्पताल की पूरी टीम डॉ कपिल झाझडिया, डॉ राकेश कुमार, डॉ प्रिया शर्मा, डॉ मोनिका, मुकेश, चंदन व दर्शना का आभार व्यक्त किया।

Related Articles