[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुहाना : पचेरी शराब ठेके पर तोड़ फोड़ कर लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तैलाश जारी।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

बुहाना : पचेरी शराब ठेके पर तोड़ फोड़ कर लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तैलाश जारी।

पचेरी शराब ठेके पर तोड़ फोड़ कर लूटपाट के आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तैलाश जारी।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकाश शर्मा

बुहाना : पेचरी कलां पुलिस ने पिस्तौल दिखाकर शराब ठेके पर तोड़फोड़ करने के मामले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मेहाडा थाना के नालपुर निवासी अशोक पुत्र दलवीर सिंह मेघवाल व खेतड़ी नगर थाना के अहीरों की ढाणी तन मानौता खुर्द निवासी मंजीत उर्फ चीकू पुत्र रघुवीर प्रसाद को पकड़ा है।

दोनों आरोपियों ने चार-पांच बदमाशों के साथ मिलकर 25 नवंबर को रात के 11.30 बजे के लगभग अलीपुर गांव में स्थित शराब ठेके पर तोड़फोड़ की थी। कैंपर से टक्कर मारकर ठेके का गेट तोड़ दिया। वहीं ठेके के अंदर सो रहे सेल्समैन से मारपीट की थी।

ठेके में रखी शराब की बोतल की तोड़ दी थी। साथ ही ठेका खोलने पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में शराब ठेके सेल्समैन पुष्कर पुत्र रघुवीर जाति गुर्जर निवासी टीबा बसई ने मनोता निवासी धर्मा, अशोक, मंजीत उर्फ चीकू सहित चार पांच व्यक्तियों पर शराब ठेके घुसकर तोड़फोड़ करने व पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया था।

दोनों बदमाश घटना के बाद से फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा है। वही शेष आरोपियों की तलाशी को लेकर पुलिस द्वारा जगह जगह दबिश दी जा रही है।

Related Articles